रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में बहुत बुरी तरह से हरा दिया. अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जायेगा. जोकि भारत का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के उतर सकती है. जिसके कारण लंबे समय बाद कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

क्या रविन्द्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव खेल सकते हैं कोलकाता टेस्ट

क्या रविन्द्र जडेजा की जगह कोलकाता टेस्ट में कुलदीप यादव को मिलना चाहिए मौका? 1

इंदौर में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था. अब इन दोनों टीमों के बीच कोलकाता में मैच गुलाबी गेंद से खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम रविन्द्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दे सकती है. पिछले टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा ने भले ही बल्ले से 60 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment

लेकिन गेंदबाजी में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पायें थे. जिसके कारण अब उनकी जगह बाहर बैठे कुलदीप यादव को खेलने का मौका भारतीय कप्तान विराट कोहली दे सकते हैं. कुलदीप यादव ने अपने पिछले टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.

कुलदीप यादव का कोलकाता में अच्छा है रिकॉर्ड

क्या रविन्द्र जडेजा की जगह कोलकाता टेस्ट में कुलदीप यादव को मिलना चाहिए मौका? 2

ये मैच कोलकाता में खेला जाना है. जहाँ पर कुलदीप यादव आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. उसके अलावा उन्होंने इसी पिच पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी. जिसके कारण ये पिच कुलदीप यादव के लिए बहुत लकी रही है. कुलदीप यादव ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.

जडेजा बल्लेबाजी में ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं. इसलिए उसका प्रभाव उनकी गेंदबाजी पर साफ़ देखने को मिल रहा है. कोलकाता में कलाई के स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं होगा. इसलिए भी कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

डे-नाईट टेस्ट खेला जायेगा कोलकाता में

क्या रविन्द्र जडेजा की जगह कोलकाता टेस्ट में कुलदीप यादव को मिलना चाहिए मौका? 3

अब तक विश्व क्रिकेट में सभी बड़ी टीमों ने डे-नाईट टेस्ट खेल लिया है. अब भारतीय टीम भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाली है. जो की 22 से 26 नवंबर को दोपहर में 1 बजे से खेला जायेगा. ये मैच शाम को 8 बजे तक खेला जायेगा. भारतीय टीम के लिए कोलकाता की पिच बहुत भाग्यशाली रही है.

Advertisment
Advertisment