ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम ने जबरदस्त अंदाज में की है। जहां ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में 11 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। इसके साथ ही भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारतीय टीम को झटका, रवीन्द्र जडेजा टी20 सीरीज से बाहर
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने में तो सफलता हासिल की, लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में एक बड़ा ही जोरदार झटका लगा है। जिससे भारत को जरूर चिंता में डाल दिया है।
कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने वाले ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा चोट के कारण इस टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
चोट के बाद रवीन्द्र जडेजा सिर में चोट लगने से सीरीज से बाहर
पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान रवीन्द्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें काफी तकलीफ में भी देखा गया। जैसे-तैसे उन्होंने बल्लेबाजी को पूरी की, लेकिन वो फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतर सके।
बीसीसीआई ने रवीन्द्र जडेजा के टी20 सीरीज के बाहर होने की सूचना दी। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा कि
“रवींद्र जडेजा ने 4 दिसंबर 2020 को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरेशनल की पहली पारी के अंतिम ओवर में अपने माथे के बायीं ओर चोटिल होने के बाद एक निरंतरता बनाए रखी।”
शार्दुल ठाकुर को जडेजा की जगह टीम में किया शामिल
“बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा पारी के दौरान ड्रेसिंग रूम में क्लिनकली टेस्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की गई थी। जडेजा निगरानी में हैं और शनिवार सुबह मूल्यांकन के आधार पर जरूरत पड़ने पर उन्हें और स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। वो आगे इस चल रही टी 20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।”
रवीन्द्र जडेजा के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में इस टी20 सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई की इस प्रेस रिलीज में इसे लेकर कहा गया कि
“अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शार्दुल ठाकुर को भारत की टी20 टीम में शामिल किया किया गया है।”