CSKvsRCB : 'मैन ऑफ़ द मैच' रविन्द्र जडेजा ने कप्तान धोनी के बोली ऐसी बात, जीत लिया माही फैंस का दिल 1

आईपीएल 2021  का 19वें मैच में 32 वर्षीय सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करन उतरी चेन्नई की टीम ने रविंद्र जडेजा की शानदार पारी के दम पर बेहतरीन स्कोर खड़ा किया.

इस मैच में चेन्नई के लिए सीनियर ऑलराउंडर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंद और बल्ले, दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. सीज़न मेंं अपनी टीम की लगातार चौथी जीत के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से तमाम चीज़ों को लेकर बात की.

Advertisment
Advertisment

इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता मेरे लिए – जडेजा

Ravindra Jadeja

सीज़न के पहले मैच में मिली हार के बाद लगातार चौथी जीत के बाद टीम के प्रदर्शन और अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन को लेकर सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि,

“इससे बेहतर दिन नहीं रहा है अब तक कोई. मैं अपनी फिटनेस, कला और सभी चीजों पर काम कर रहा हूं. किस्मत से वह आज काम आया. ऑल-राउंडर होना आसान नहीं है, आपको तीनों विषय में योगदान देना पड़ता है. प्रैक्टिस में मैं एक दिन पर सब कुछ नहीं करता हूं – एक दिन कला, एक दिन फिटनेस. माही भाई ने कहा था हर्षल ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करेंगे और मैनें ठीक संपर्क किया. आज मेरा दिन नहीं था (क्योंकि उन्होंने कोई कैच नहीं लपका).”

जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

CSKvsRCB : 'मैन ऑफ़ द मैच' रविन्द्र जडेजा ने कप्तान धोनी के बोली ऐसी बात, जीत लिया माही फैंस का दिल 2

 

Advertisment
Advertisment

मैच की बात करें तो टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कप्तान धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फ़ाफ़ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की सलामी जोड़ी ने 74 रन की अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद डु प्लेसिस के 50 रन और 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए 32 वर्षीय सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने महज़ 28 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 62 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और विराट कोहली (Virat Kohli) की सलामी जोड़ी ने महज़ 3 ओवरों में 44 रन बना कर तेज़ और शानदार शुरुआत दी. लेकिन कोहली  के आउट होने के बाद बैंगलोर की पूरी टीम ने चेन्नई (Chennai Super Kings) के गेंदबाज़ी अटैक के सामने घुटने टेक दिए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई. चेन्नई की तरफ़ से बल्लेबाज़ी में अपना दम दिखाने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंदबाज़ी में भी 3 विकेट चटकाए.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...