अश्विन को पछाड़कर जडेजा बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज़ 1

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने मंगलवार(21 मार्च) को टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की. रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में 9 विकेट लेने के बाद बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में 899 अंको के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं, जबकि जडेजा के हमवतन रविचंद्रन अश्विन 862 अंको के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं. IPL 10: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज़, तीन भारतीय खिलाड़ी भी हैं सूची में शामिल

जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में 900 अंक हासिल करने की बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब आ गए है, जडेजा इससे पहले भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन भी रैंकिंग में 900 अंक हासिल कर चुके है, हालाँकि मौजूदा समय में अश्विन अपनी सर्वोच्च रैंकिंग 904 से फिसलकर 862 अंको पर आ गए हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के रंगना हेराथ 854 अंको के साथ रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि रांची टेस्ट में साधारण प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हेज़लवुड एक स्थान नीचे फिसलकर 842 अंको के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं. एक बार फिर टेस्ट में बेस्ट बने रविचंद्रन अश्विन, पहले स्थान पर फिर किया कब्ज़ा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड रैंकिंग में पांचवे और छठे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि 7, 8 और 9 पर स्टेन, रबाड़ा और फिलांडर नाम की साउथ अफ्रीकन तेज गेदबाज़ तिकड़ी हैं.

न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेदबाज़ नील वैगनर गेंदबाज़ो की रैंकिंग में जगह बनाने वाले न्यूज़ीलैण्ड के एकलौते गेंदबाज़ हैं.

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज वेलिंगटन टेस्ट में आठ विकेट लेने के बाद कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 37वें स्थान पर पहुंच गए है, जबकि तेज गेंदबाज़ों में भारत के उमेश यादव 26वें और बांग्लादेश के मुशफ़िकुर रहमान (47) ने भी अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. इरफ़ान पठान और हार्दिक पंड्या के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को झेलनी पड़ी करारी हार

Advertisment
Advertisment

आईसीसी गेंदबाज़ रैंकिंग:

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 रविंद्र जडेजा भारत 899
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 862
3 रंगना हेराथ श्रीलंका 854
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 842
5 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 810
6 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 803
7 डेल स्टेन साउथ अफ्रीका 803
8 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 802
9 वेरनोन फिलांडर साउथ अफ्रीका 767
10 नील वैगनर न्यूज़ीलैण्ड 762

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.