वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रवीन्द्र जडेजा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहाँ पर भारत की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजो ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की टीम को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में आलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे रवीन्द्र जडेजा ने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में रवीन्द्र जडेजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया. जिसमें एक ओवर मेडन भी था.

इस विकेट के साथ ही रवीन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गये हैं. रवीन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 192 विकेट, एकदिवसीय क्रिकेट में 176 विकेट तो वहीँ टी20 क्रिकेट में 32 विकेट लिए हैं.

लिस्ट में अनिल कुंबले हैं नंबर एक पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रवीन्द्र जडेजा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 2

बात करें भारतीय टीम के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की तो इस लिस्ट में नंबर एक पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने कुल 953 विकेट हासिल किये हैं. नंबर 2 पर इस लिस्ट में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह(707) हैं.

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में कपिल देव(687) नंबर 3 तो जहीर खान (597) नंबर 4 पर हैं. रवीन्द्र जडेजा के जोड़ीदार और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं और नंबर 6 पर 544 विकेटों के साथ मौजूद हैं. नंबर 5 पर जवागल श्रीनाथ 551 विकेटों के साथ हैं.

रवीन्द्र जडेजा की नजरें होंगी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसरे टी20 पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रवीन्द्र जडेजा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 3

विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करके रवीन्द्र जडेजा ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी थी. पिछले मैच में जडेजा ने बल्लेबाजी में नाबाद 10 रन भी बनाए थे. अब रवीन्द्र जडेजा आज के मैच में भी बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फील्डिंग से भी खुद को एक बार और साबित करना चाहेंगे और टी20 टीम के नियमित सदस्य बनना चाहेंगे.