रविन्द्र जडेजा ने डाला सबसे तेज ओवर, बने अब तक के सबसे तेज ओवर डालने वाले गेंदबाज 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए बस दो विकेट की जरूरत है. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करी. मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने भी 3 विकेट अपने नाम किएं.

जडेजा ने 1 मिनट 27 सेकंड में डाल दिया अपना ओवर 

रविन्द्र जडेजा ने डाला सबसे तेज ओवर, बने अब तक के सबसे तेज ओवर डालने वाले गेंदबाज 2

Advertisment
Advertisment

रविन्द्र जडेजा जल्दी से ओवर खत्म करने के लिए पूरे विश्व क्रिकेट में मशहूर हैं. तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. चेतन नरूला के अनुसार रविन्द्र जडेजा ने 1 मिनट 27 सेकेंड में एक ओवर फेक दिया.

चेतन नरूला ने इसे ट्वीट कर के लिखा. जब तक मैं अपने ग्लास का पानी खत्म करता हूँ जडेजा एक ओवर डाल देते हैं. बता दें, जडेजा को अश्विन कि चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने इस टेस्ट में अब तक पांच विकेट अपने नाम किएं हैं.

यहाँ देखें ट्वीट 

40 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाजों की लिस्ट में वो टॉप पर पहुंच गए हैं

भारतीय टीम के इस शानदार स्पिनर ने  एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जडेजा 40 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गएं हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज गेंदबाजों को जडेजा ने पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

40 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन थे.

रविन्द्र जडेजा ने डाला सबसे तेज ओवर, बने अब तक के सबसे तेज ओवर डालने वाले गेंदबाज 3

पहले नंबर पर अब जडेजा हैं

जॉनसन ने 175 विकेट लिए थे और दूसरे नंबर पर 170 विकेट के साथ मिशेल स्टार्क थे. अब ये दोनों एक-एक स्थान खिसककर दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर 189 विकेटों के साथ अब रविंद्र जडेजा हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।