अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 1

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इस समय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने हई है। जडेजा इस टीम में अश्विन और कुलदीप यादव के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल किये गए हैं।

मेरे बायोपिक में हो इमरान हाशमी

अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड दौरे पर जडेजा को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। इस मैच में अश्विन टीम का हिस्सा हैं। इसी बीच ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा कि वह चाहते हैं उनकी बायोपिक बनें तो उसमें उनका रोल बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी निभाएं।

सीमित ओवरों की टीम से बाहर है जडेजा

रविन्द्र जडेजा पिछले 1 साल से ज्यादा समय से भारतीय सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी उन्होंने उसी दौरे पर खेला था।

अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 3

जडेजा टेस्ट टीम का हिस्सा जरुर हैं लेकिन इंग्लैंड की परिस्थिति में टीम एक से ज्यादा स्पिनर को नहीं खिला सकती। पिछली सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे और अभी टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले जडेजा ने भारत के लिए अपना डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ 2009 में किया था।

पहले टेस्ट में जगह नहीं मिलने पर डाला था पोस्ट

भारत के लिए 2008 अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे जडेजा को पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। यह पोस्ट एक मोटिवेशन पोस्ट था और इससे साफ़ हो रहा है जडेजा अपने आप को मोटीवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें लिखा था

“अतीत के लिए याद रखें, भविष्य के लिए प्लान बनाएं, लेकिन आज के लिए जियें, क्योंकि कल बीत गया है और आने वाला कल कभी नहीं आता।”