ravindra jadeja wife rivaba jadeja angry on mayor-and-mp

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी से विधायक हैं। रिवाबा जामनगर नॉर्थ से विधायक हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहाँ वो शहर की मेयर के साथ तू तू-मैं मैं करती हुई नजर आ रही हैं। रिवाबा ‘मेरी मिट्टी-मेरा देश’ कार्यक्रम में पहुंची थी जहाँ उनकी बहस सांसद और मेयर से हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है जहाँ वो सांसद और मेयर से झगड़ा करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में वो मेयर से कह रही हैं, ‘अपनी औकात में रहे” और सांसद को कहा कि सब आपका ही किया धरा है।

मेयर सांसद पर भड़की रविंद्र जडेजा की पत्नी

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी पार्टी से जुड़ी हुई हैं। वो एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची थी जहाँ सांसद पूनम मैडम ने कुछ कहने की कोशिश की तो जडेजा की पत्नी उनपर भड़क गईं। रीवाबा ने गुस्से में कहा कि आप बिल्कुल शांत रहे और होशियार बंनने की कोशिश ना करें। ये चिंगारी आप की ही लगाई हुई है। इस घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया, चारो तरफ हड़कंप मच गया। हड़कंप की वजह ये है कि रिवाबा बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और इसके बावजूद ही वो अपनी ही पार्टी के लोगों से लड़ रही हैं। यही कारण है कि अब इस पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।

Advertisment
Advertisment

किस वजह से हुई बहस ?

गौरतलब है कि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ‘मारी माटी-मारो देश’ कार्यक्रम में पहुंची थी। ये आयोजन जामनगर शहर के लाखोटा झील पर जामनगर नगर निगम द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में वो मेयर बीना कोठरी से बहस करती हुई दिखीं। बहस जब ज्यादा बढ़ी तो मेयर ने क्रिकटर की पत्नी से कहा कि तमीज से बात करो, तो इसके बाद रिवाबा ने उन्हें औकात में रहने की सलाह दे डाली। इस झगड़े का बीच बचाव करने के लिए सांसद पूनम मैडम पहुंची थीं जहाँ वो भी पिस गईं। उन्हें कहा कि ये आग उन्हीं की लगाई हुई है, तो अब बुझाने का प्रयास न करें।

ये भी पढें: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, एशिया कप और वर्ल्ड कप में धोनी को भी मिलेगी जगह