IPL 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मौका दें विराट तो जीत की पटरी पर लौट सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1

विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2019 की शुरुआत बुरे सपने की तरह हुई है। पिछले दो सीजन प्ले ऑफ में पहुँचने में असफल रही इस टीम को इस सीजन चार मैचों में चार हार मिली है। हालाँकि, आईपीएल में पहले चार मैच हारने के बाद भी मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट जीत चुकी है। यही वजह है कि आरसीबी को अभी भी उम्मीद है। टीम का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को केकेआर से है।

आईये आपको बताते हैं, टीम में किस खिलाड़ियों को शामिल करने से आरसीबी जीत की पटरी पर लौट सकती है।

Advertisment
Advertisment

वाशिंगटन सुंदर

IPL 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मौका दें विराट तो जीत की पटरी पर लौट सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को विराट ने पहले चार मैचों में मौका नहीं दिया। सुंदर नई गेंद से शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह सलामी बल्लेबाजी के साथ ही निचले क्रम पर भी रन बना सकते हैं।

टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए सुन्दर को मौका देना जरूरी है। सुंदर ने आईपीएल 2017 में पुणे के लिए शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद उन्हें पिछले सीजन में आरसीबी ने उन्हें सिर्फ 7 मैचों में मौका दिया।

टिम साउदी

IPL 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मौका दें विराट तो जीत की पटरी पर लौट सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3

Advertisment
Advertisment

दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शामिल टिम साउदी को भी आरसीबी ने इस सीजन एक भी मैच नहीं दिया है। टिम ने हाल कभारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे में शानदार गेंदबाजी की थी।

उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी लगातार फ्लॉप रहे हैं और ऐसे में किसी विदेशी खिलाड़ी की जगह साउदी को मौका देने से टीम को फायदा हो सकता है। उमें शुरूआती ओवरों में बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की क्षमता है।

नाथन कुल्टर नाइल

IPL 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मौका दें विराट तो जीत की पटरी पर लौट सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर नाथन कुल्टर नाइल पिछले मैच में टीम के साथ जुड़ गये थे। इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। कुल्टर नाइल को लगातार फ्लॉप रहे मोईन अली की जगह टीम में मौका मिल सकता है।

मोईन ने गेंदबाजी में कोई छाप नहीं छोड़ी है वहीं कुल्टर नाइल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैच में 7 विकेट लिए थे। कुल्टर नाइल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 26 मैच में 8 से कम की इकॉनमी से रन देकर 36 विकेट लिए हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।