क्रिस गेल के 10,000 रनों को भूल इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली ने दिया जीत का श्रेय 1

आईपीएल के दसवें सीजन में मंगलवार को अंक तालिका की सबसे पेंदे की टीमें रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला गया। घरेलु टीम गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल की शानदार पारियों के दम पर अपने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात लॉयंस  अंतिम कोशिश कर भी 192 रन ही बना पाया और उन्हें 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी को इस आईपीएल में ये लगातार तीन हार के बाद जीत मिली है। आरसीबी ने इस मैच से फिर से जीत के ट्रेक पर लौट आया है। इस मैच में क्रिस गेल और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त तरीके से रन बरसाए। क्रिस गेल ने जहां 77 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान विराट कोहली ने शानदार 64 रन बनाए।अब तक खत्म नहीं हुआ स्मिथ-विराट विवाद, RCB को हराने के बाद स्मिथ ने कसा कोहली पर तंज

आरसीबी की इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने राहत की सांस ली। कोहली ने इस जीत के बाद सबसे पहले अपने कंधे को लेकर सवाल पर कहा, कि  “मेरे कंधे को लेकर बहुत ज्यादा राहत लग रही है। अब इसको लेकर मेरे सिर पर कोई भार नहीं है। मेरा कंधा पूरी तरह फिट और बढ़िया है। जहां तक मैच की बात है, तो मैं इन दो अंक से बड़ा ही खुश हूं। लोग कहते है कि मैं अपना खेल बदलूं, लेकिन मेरा यही नजरिया रहेगा। मैं इसी तरह अपना क्रिकेट खेलता रहूंगा।”

साथ ही कोहली ने कहा, कि “गेल ने इस मौके को बड़ी ही सुदंरता के साथ भुनाया। उन्होंने इस तरह की बल्लेबाजी कर मेरा काम आसान बना दिया। मैं उनका साथ निभा रहा था। हम सोचते हैं कि वो होते तो हम 30 रन और बना सकते थे। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है नेगी ने शानदार गेंदबाजी की। वो बहुत ही साहसी है वो बिल्कुल भी घबराया नहीं।ज्यादातर लोग को उसकी काबिलियत पर विश्वास नहीं है। चहल के भी कुछ इसी तरह की गेंदबाजी हमारे लिए अहम कड़ी रही। चहल हमेशा विकेट लेना चाहते हैं।”लगातार दूसरी हार से हताश विराट कोहली ने ऐसे मिटाया हार का गम और हुए बड़े मुकाबले के लिए तैयार