आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कोच साइमन कैटिच ने कह डाली ये चौंकाने वाली बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कुछ टीमों का प्रदर्शन बहुत ही प्रभावशाली रहा है। जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम कमाल कर रही हैं, तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है, जो बहुत ही जबरदस्त लय में दिख रही है।

आरसीबी की टीम इस सीजन कर रही है बढ़िया प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हालांकि गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में रोमांचक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ओवरऑल इस सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन को देखे तो काफी बढ़िया प्रदर्शन रहा है।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कोच साइमन कैटिच ने कह डाली ये चौंकाने वाली बात 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार पहली बार खिताब पर कब्जा करना चाहती है। इसी मार्ग की तरफ टीम बढ़ भी रही है। जिसका अंदाजा टीम के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोच साइमन कैटिच के बयान से लगाया जा सकता है।

साइमन कैटिच ने कहा, टीम के खिलाड़ी अभी नहीं हैं खुश

साइमन कैटिच ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच से पहले स्पष्ट शब्दों में ये कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी अभी तक के टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कोच साइमन कैटिच ने कह डाली ये चौंकाने वाली बात 3

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच साइमन कैटिच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से कहा कि “हर एक मैच बेहद महत्वपूर्ण है, हमेशा की तरह ये एक कड़ी प्रतियोगिता होने जा रही है। कोई भी किसी को भी किसी भी दिन हरा सकता है। जहां अभी हमारी टीम है, उससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि अभी हम कुछ नहीं जीत पाए हैं और ना ही हमने अभी क्वालीफाई किया है। ये आत्मविश्वास बनाए रखने का मामला है।”

किंग्स इलेवन पंजाब से पिछले मैच में मिली हार पर कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब से अपने पिछले मैच में काफी निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में आरसीबी की टीम को 97 रन से हार मिली थी।

आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कोच साइमन कैटिच ने कह डाली ये चौंकाने वाली बात 4

साइमन कैटिच ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में हार को लेकर कहा कि “ये निराशाजनक परिणाम था, टूर्नामेंट के शुरुआत में चीजें दूसरे तरीके से जा सकती थी। हम मुंबई के खिलाफ अपने अगले मैच में भाग्यशाली थे। पंजाब के खिलाफ हार ने उन कमियों को उजागर किया, जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत थी। लेकिन उस हार से कुछ अच्छी चीजें भी निकर कर आई।”