RCB Former Skipper Virat Kohli Feels Helpless To Go Home
RCB Former Skipper Virat Kohli Feels Helpless To Go Home

RCB: आईपीएल 2022 की शुरुआत बस चंद दिन दूर है. 26 मार्च से इस महालीग का शुभारंभ होना है. आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मुंबई के एक होटल में ठहरी हुई है, जहां से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का घर थोड़ी ही दुरी पर है, लेकिन इसके बावजूद कोहली अपने घर नहीं जा सकते है, जिससे वजह से वो खुद को काफी बेबस महसूस कर रहे हैं. हाल ही में विराट ने इस पर बड़ा खुलासा किया है.

विराट ने जताई घर जाने की इच्छा

The RCB podcast featuring Virat Kohli - YouTube
The RCB podcast featuring Virat Kohli – YouTube

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नेट प्रैक्टिस के बाद आगामी आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए मुंबई के एक होटल में ठहरी हुई है. वहीं, पूर्व भारतीय और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्‍तान विराट कोहली भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं. मालूम हो कि विराट कोहली का घर इस होटल से 20 मिनट की दुरी पर है. ऐसे में विराट की इच्‍छा है कि वो अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और बेटी वामिका के साथ घर पर हों, मगर बायो बबल में होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सकते.

Advertisment
Advertisment
IPL 2022:RCB
IPL 2022:RCB

वहीं, विराट कोहली ने इस संदर्भ में आरसीबी बोल्ड डायरी पर बात करते हुए कहा,

मैं होटल में रहना पसंद नहीं करता, क्‍योंकि मैं मुंबई में हूं और मेरा घर यहां से मुश्किल से 20 मिनट की दूरी पर है और आप घर नहीं जा सकते. आप कुछ नहीं कर सकते, मगर अब जो है वो है. अब एक दो शो को पकड़े, एक किताब पढ़े और घर पर बहुत सारे वीडियो कॉल करें. कोहली ने कहा कि मेरा फोकस अब बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है कि मैं क्‍या करना चाहता हूं. मैं मैदान पर काफी फन करना चाहता हूं और टीम को और फ्रेंचाइजी (RCB) को अपना सब कुछ देना चाहता हूं. जैसा मेरे पास इतने सालों में और बिना किसी भार के है. मैं बिल्‍कुल तैयार हूं.

यहाँ देखे वीडियो

आईपीएल 2022 में नए कप्तान के साथ उतरेगी RCB

Virat Kohli has got an extremely strong leadership style: RCB Faf du Plessis
Virat Kohli has got an extremely strong leadership style: RCB Faf du Plessis

आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल के पिछले सीजन में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था. आईपीएल 2022 में RCB  ने साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर फाफ डु प्लेसिस को विराट की जगह कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. वहीं, फाफ के कप्तान बनने से विराट कोहली ने भी खुशी जाहिर की है. बताते चलें कि आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer