विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु हैं, आईपीएल 2017 की सबसे मजबूत टीम 1

अभी कुछ समय में आईपीएल 2017 की शुरुआत होने वाली है. आईपीएल 2017 का पहला मैच 5 अप्रैल को खेला जायेगा. आईपीएल के शुरू होने से पहले सभी टीमें ऑक्शन में गयी और कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी आईपीएल में पुणे टीम की कप्तानी 

सभी टीमों ने अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को चुना. किसी टीम ने काफी सारे खिलाड़ी खरीदे, तो किसी टीम के मालिकों ने पैसा खर्च करने में बहुत कंजूसी दिखाई.

Advertisment
Advertisment

पिछले साल की उपविजेता टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने काफी सारे नये खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना और अपनी टीम को और मजबूत बनाया.

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम के कप्तान विराट कोहली सँभालते हैं और टीम में विराट कोहली के आलावा आक्रामक एबी डीविलीयर्स और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी पहले से ही शामिल हैं. कमेंट्री पैनल से फिकवा दिया बाहर ऐसे में विराट कोहली और हर्षा भोगले कैसे “अच्छे दोस्त 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने सोमवार, 20 फरवरी को हुई नीलामी में इंग्लैंड की टीम के युवा तेज गेंदबाज़ तैमल मिल्स को 12 करोड़ रूपये देकर खरीदा. जी हैं ! ये वो ही मिल्स हैं, जिनके नाम से भारतीय कप्तान विराट कोहली को हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ सम्पन्न हुई टी ट्वेंटी टीम में डराया गया था.

तैमल मिल्स इंग्लैंड की टीम के मौजूदा समय में सबसे युवा और बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं. आईपीएल में शुरू से ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को सबसे मजबूत और विशाल माना जाता रहा हैं. हाँ ! ये अलग बात हैं, कि टीम आज तक खेले 9 में से एक बार भी आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा नहीं कर सकी.

Advertisment
Advertisment

मगर अब सभी को उम्मीद हैं, कि आईपीएल के आगामी सत्र में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम जुरूर ख़िताब जीतने में कामयाब रहेंगी. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम काफी लाजवाब और ताकतवर हैं. तीन साल पहले हुई लड़ाई को भूलाकर मिचेल जॉनसन ने की विराट कोहली की तारीफ़ 

आइये डालते हैं, एक नज़र आखिर क्यों हैं (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) की टीम इस सत्र में सबसे मजबूत-

Image result for विराट कोहली एक कप्तान RCB

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की सबसे ख़ास बात यह हैं, कि उनकी टीम की कमान विराट कोहली के सँभालते है. हम सभी जानते हैं, कि विराट कोहली किस प्रकार के कप्तान हैं. विराट कोहली की सबसे ख़ास बात यह हैं, कि वह एकदम निडर होकर खेलते हैं और किसी भी चीज़ के साथ कोई समझौता नहीं करते. पिछले साल ही हमनें देखा था, कि किस तरह से विराट कोहली ने पिछले साल हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के साथ साथ बल्ले से भी जमकर हल्ला मचाया था. इस किताब को पढ़कर कोहली बने विश्व चैंपियन

Image result for विराट कोहली, डिविलियर्स और क्रिस गेल RCBरॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी विशाल बैटिंग लाइन अप हैं. आर.सी.बी की टीम के पास कप्तान विराट कोहली के आलावा एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज़ मौजूदा हैं. हम सभी जानते हैं, कि इस टीम की हार और जीत इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही निर्धारित होती हैं. एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर दी उन्हें बधाई 

विराट कोहली और क्रिस गेल टीम को जोरदार शुरुआत देते हैं, तो एबी डीविलियर्स आगे की जिम्मेदारी निभाते हैं. पिछले काफी सालों से आरसीबी की टीम इन तीनों के कन्धों पर टिकी हुई हैं. टीम के पास इन तीनों के आलावा केएल राहुल, केदार जाधव, मंदीप सिंह, सच्जिन बेबी और सरफराज खान जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूदा हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.

Related imageआरसीबी की टीम के पास एक से बढ़कर एक युवा गेंदबाजो की फौज हैं. टीम में स्टुअर्ट बिन्नी, युज़ुवेंद्र चहल,  हर्शल पटेल, एडम मिल्न, श्रीनाथ अरविंद, शेन वाटसन, शमूएल बद्री, इकबाल अब्दुल्लाह जैसे युवा गेंदबाज़ हैं. टीम की गेंदबाज़ी बहुत अच्छी और बढ़िया हैं. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की अगर एक कमजोर कड़ी हैं, तो वह यह हैं, कि टीम दबाव में बहुत जल्दी से बिखर जाती हैं. पिछले साल हुए आईपीएल के फिंल मुकाबलें में यह साफ देखने को भी मिला. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम फाइनल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार थी, लेकिन खिताबी जीत से बहुत ही मामूली अंतर से चुके गयी थी.

टीम पूरी तरह से विराट कोहली के ऊपर ही निर्भर रहती है. मगर हम सभी जानते हैं, कि एक टीम तभी सफलता प्राप्त करती हैं, जब उसके सभी के सभी खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ खेले.

अभी बार के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 5 खिलाड़ी खरीदे है, जिनमें तैमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, पवन नेगी, बिली स्टेनलेक और प्रवीण दुबे जैसे खिलाड़ी है.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.