IPL 2021

आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होना है जहां अभी 31 मुकाबले और खेले जाने हैं, लेकिन उससे पहले ऐसी खबर सामने आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस दूसरे चरण में अपनी टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल कर सकती है. बता दें कि, वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा है जिन्होनें हाल ही भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में खूब विकेट हासिल किए थे. हसारंगा के इसी प्रदर्शन को आरसीबी ने इस बदलाव को करने का फैसला किया है.

किस गेंदबाज को रिप्लेस करेंगे हसारंगा?

भारत के खिलाफ विकेट लेकर वानिंदु हसारंगा गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे, लिस्ट - wanindu hasaranga reaches 2nd place in bowling rankings by icc - Sports Punjab Kesari

वहीं अब अगर आरसीबी हसारंगा को टीम में शामिल करती है तो वो किस विदेशी खिलाड़ी की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगी यह भी जानना जरूरी है, तो ऐसे में अगर पीटीआई की रिपोर्ट देखें तो.. आरसीबी ने बीसीसीआई से वानिंदु हसारंगा को लेकर अनुरोध किया है. क्योंकि फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा की जगह हसारंगा को टीम में शामिल करना चाहती है.

बता दें कि, आरसीबी टीम में शामिल जंपा और तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन कोरोना केस के बीच टी20 लीग को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. बाद में एडम जंपा ने कहा था कि टी20 लीग का बायो बबल सुरक्षित नहीं था. इसी के चलते आरसीबी आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले यह अहम फैसला ले रही है।

हसारंगा का टी-20 करियर

IND vs SL: हसारंगा पर आईपीएल टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव, करुणारत्ने भी रहेंगे निशाने पर/IND vs SL Wanindu Hasaranga took most 7 wickets in t20 series– News18 Hindi

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में अपने करियर का सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसारंगा ने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में महज 9 रन खर्च करते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद उन्हें इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था. वहीं अगर उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर को देखें तो हसारंगा ने अब तक 22 मुकाबलों में श्रीलंका टीम का नेतृत्व किया है, जहां इस युवा खिलाड़ी नें 6.50 की इकॉनमी के साथ 33 विकेट चटकाए हैं और अगर उनके पूरे टी20 करियर की बात करें तो हसारंगा ने अब तक ओवरओल 60 टी-20 मैचों में 80 विकेट लिए हैं.

IPL 2021 में आरसीबी का अब तक प्रदर्शन

IPL 2021: Which players will be released, retained by Royal Challengers Bangalore?

आईपीएल (IPL 2021) का पहला चरण 4 मई तक खेला गया जहां आरसीबी की टीम इस सीजन की तीसरी सबसे सफल टीम साबित हुई थी. बता दें कि, अब तक आईपीएल के इस सीजन में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें आरसीबी की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 5 में उसे जीत मिली है जिसके चलते वो 10 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं अब इस दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है जो कि 15 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में आरसीबी चाहेगी कि जिस आत्मविश्वास में टीम पहले चरण में खेली थी, अब इस दूसरे चरण में भी उसी दर्जे का खेल खेलें।