क्वालीफायर-2 मुकाबले में RCB है तैयार, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल 1

शुक्रवार को खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले में आरसीबी (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है। RCB के पास इस सीजन का खिताब जीतने का यह एक अच्छा अवसर है जिसके लिए ये टीम राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 राउंड में जोरदार टक्कर दे सकती है। इस मुकाबले में RCB अपने किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है इसके बारे में यहां जानेंगे।

प्लेइंग इलेवन में ये बल्लेबाज हैं शामिल

RCB

Advertisment
Advertisment

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में RCB को अपने ओपनिंग जोड़ी यानी कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बहुत उम्मीदें रहने वाली हैं। कोहली ने भले ही इस सीजन में 2 अर्धशतक जड़े हों लेकिन इसके बावजूद इनके लिए यह सीजन बेकार रहा है और ये अबतक धीमी बल्लेबाजी करते आये हैं। क्वालीफायर मुकाबले में कोहली के साथ साथ फाफ से भी एक बड़ी पारी उम्मीद की जा रही है। इस मुकाबले में एक बार फिर से रजत पाटिदार पर सबकी निगाहें होने वाली हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ऐसी ही एक और बड़ी पारी की उम्मीद इनसे की जा रही है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में RCB की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर के अलावा स्टार फिनिशर के रूप में उभड़े दिनेश कार्तिक पर RCB को बहुत भरोसा है। कार्तिक ने इस सीजन में 64.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 324 रन ठोक चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इससीजन में अबतक कार्तिक ने बेहद आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ साथ RCB के लिए कई मैच जीताऊ पारियां भी खेले हैं।

इन गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्वालीफायर-2 मुकाबले में RCB है तैयार, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल 2

जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के पास स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल है तो वहीं दूसरी तरफ RCB के पास वनिंदु हसरंगा है। पर्पल कैप की रेस में हसरंगा चहल से केवल 1 विकेट ही पीछे हैं। हसरंगा ने अबतक 25 विकेट चटका चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB की गेंदबाजी हसरंगा के भरोसे ही रहने वाली है। हसरंगा के अलावा RCB के पास जोस हैजेलवुड भी है जिनके लिए यह सीजन काफी अच्छा ही रहा है, हैजेलवुड ने इस सीजन में 11 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं। वहीं अन्य गेंदबाजों के तौर पर हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज पर भी सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है।

Advertisment
Advertisment

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, जोस हैजेलवुड, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।