आईपीएल-10 पहले मैच में आरसीबी की करारी शिकस्त, प्रदर्शन के आधार पर ऐसी रही खिलाड़ियों की प्लेयर रेंटिग 1

आईपीएल के रंगारंग उद्घाटन के बाद गत विजेता सनराईजर्स हैदराबाद और पिछले साल की उपविजेता टीम रॉयल चेंलेजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ इस आईपीएल की शुरूआत हुई। आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराईजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 207 रन बनाने में सफलता हासिल की आरसीबी के गेंदबाजो के युजवेन्द्र चाहल के अलावा हर किसी की जबरदस्त धुनाई हुई। बल्लेबाजी में भी  आरसीबी  सनराईजर्स को इतनी ज्यादा टक्कर दे पाई को इस मैच में उन्हें 35 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 

Advertisment
Advertisment

युजवेन्द्र चाहल(5/5)

आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चाहल  की गेंदबाजी देखकर लगा कि उन्होनें इस मैच में पिछले साल की शानदार गेंदबाजी को खत्म करने के साथ की। युजवेन्द्र चाहल ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। एज तरफ जहां आरसीबी के दूसरे गेंदबाजों की धुलाई हो रही थी वहीं युजवेन्द्र चाहल ने कसावट भरी गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया।डीविलियर्स के ट्वीट के बाद मैकुलम ने उड़ाया आरसीबी टीम का मजाक

केदार जाधव-(5/5)

भारतीय टीम में शामिल हो चुके केदार जाधव आईपीएल में कई बार शानदार पारियां खेली है। इस आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी की ओर से खेलते हुए केदार ने केवल 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। दो रन लेने के लालच में बेन कटिंग के एक सटीक थ्रो पर केदार रन आउट हो गए, लेकिन उन्होनें अपनी इस छोटी आतिशी पारी से एक बार सनराईजर्स को डरा ही दिया था।

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल-(4/5)

आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली। सनराईजर्स के 207 रनों के जवाब में आरसीबी को सलामी देने उतरे गेल ने आतिशी शुरूआत की। इस मैच में गेल वहीं अपने ही रंग में नजर आ रहे थे लेकिन 21 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए।

टायमल मिल्स -(3.5/5) 

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को इस आईपीएल की निलामी में हर किसी टीम ने अपने पाले में करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार बाजी आरसीबी ने मारी। आरसीबी ने मिल्स को 12 करोड़ रूपये में खरिदा। आईपीएल के मिलेनियर मिल्स की आईपीएल करियर की शुरू मिलीजुली कह सकते है। मिल्स ने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया।गांगुली के अनुसार इस कमी के कारण आरसीबी को करना पड़ सकता है खिताब के लिए एक साल और इंतजार

ट्रेविस हेड-(3.5/5)

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एबी डीविलियर्स की गैरमौजुदगी में खेलने का मौका मिला। हेड ने गेंदबाजी में तो एक ओवर में 11 रन लुटाए लेकिन बल्लेबाजी में शानदार हाथ दिखाते हुए 20 गेंदों में 30 रन बनाए हालांकि जब वो क्रिज पर जमते दिखे तब वो चलते बने।

मनदीप सिंह-(3.5/5) 

पंजाब रणजी टीम के लिए खेलने वाले मनदीप सिंह ने पिछले साल आईपीएल में कई शानदार पारिया खेली थी। इस आईपीएल के पहले मैच में मनदीप सिंह ने गेल के साथ जबगदस्त शुरूआत दी। मनदीप ने 16 गेंदों में तेजी के साथ 24 रन बनाए लेकिन वो अपनी इस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

शेन वाटसन-(3/5)

विराट कोहली की गैरमौजुदगी में आरसीबी की कप्तानी कर रहे शेन वॉटसन पिछले ही साल इस टीम का हिस्सा बने। इस आईपीएल के पहले मैच में शेन वॉटसन अपनी टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन आखिर में वो आठवें विकेट के रूप में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए।आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस करने वाली एमी जैक्सन का लोगों ने उड़ाया मजाक

स्टुअर्ट बिन्नी-(2.5/5) 

राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बार शानदार पारियां खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी आरसीबी की टीम के लिए ज्यादा सफल नहीं हो पाए है। इस आईपीएल के पहले मैच में बिन्नी ने गेंदबाजी में 1 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट निकाला लेकिन बल्लेबाजी में जब कप्तान वॉटसन के साथ अपनी टीम को जीताने की जिम्मेदारी आई तो वे कुछ नही कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रीनाथ अरविंद(2/5)

कर्नाटक के तेज गेंजबाज श्रीनाथ अरविंद की इस आईपीएल की शुरूआत अच्छी नहीं रही। श्रीनाथ अरविद ने इस आईपीएल के पहले मैच में अपनी 3 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन दिए। साथ ही साथ अरविंद के खाते में एक भी विकेट नहीं जुड़ पाया।

सचिन बेबी- (2/5)

सचिन बेबी आईपीएल में आरसीबी के लिए मध्यक्रम में महत्वपूर्ण  माने जाते है। सचिन बेबी ने इस आईपीएल के पहले मैच पूरी तरह फ्लॉप रहे। बेबी ने इस मैच में बल्ले से केवल 3 गेंदो में 1 रन ही बना पाए और चलते बने।आईपीएल के उद्घाटन समारोह में सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने इनको दिया आईपीएल की सफलता का श्रेय

अनिकेत चौधरी(4/5)

राजस्थान की रणजी टीम के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने इस मैच के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज के लिए ये उनका पहला मैच बुरे सपने से कम नहीं रहा। अनिकेत को भले ही डेविड वार्नर के रूप में एक बड़ा विकेट मिला ,लेकिन उसकी एवज में वो 55 रन दें बैठे।