rcb vs gt stats review ipl 2022

RCB vs GT : आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 67 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहाँ बैंगलोर ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम (RCB vs GT) ने हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और बैंगलोर को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

RCB vs GT, Stats Review

RCB vs GT

1. हार्दिक पांड्या की आखिरी 6 परियां:-

  • 10(6)
  • 3(5)
  • 1(7)
  • 24(14)
  • 11(13)
  • 7(6)

2. गुजरात का रन रेट डेथ ओवर में:-

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए : 9.43
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए : 11.57

3. इस आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस:-

  • 5, 29, 16, 8, 23, 10

4. कोहली vs शमी:-

  • 60 गेंदें
  • 80 रन
  • 5 बार आउट

5. आरसीबी के शुरुआती मैच में पंजाब के खिलाफ 118 के बाद कोहली-डु प्लेसिस की जोड़ी ने दूसरी बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।

6. वहीं, इस मैच (RCB vs GT) में बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं, जिसमें चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं।

7. आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन :-

  • vs गुजरात : 2 परियां | 131 रन | औसत 65.50
  • vs बाकि की टीमें: 12 परियां | 178 रन | औसत 16.18