RCB vs KKR: विराट की बातों से झलकी टीम की कमी 1

क्रिकेट डेस्‍क। यूसुफ पठान (नाबाद 60 रन) और आंद्रे रसेल (39) की दमदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल-9 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) को पांच विकेट से हरा दिया। यह केकेआर की आठ मैचों में पांचवी जीत है, और वह अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। आरसीबी की यह सात मैचों में पांचवी हार रही।

आइए नजर डालते हैं कि मैच के बाद किसने क्‍या कहा-

Advertisment
Advertisment

रसेल और यूसुफ ने अविश्‍वसनीय पारी खेली : गंभीर
गंभीर ने कहा, ‘हमने अच्‍छी शुरुआत नहीं की थी। विशेषतौर पर इस मैदान में 12 से 13 रन प्रतिओवर बनने की पूरी उम्‍मीद थी। विकेट पर टिकने की जरूरत थी। ऐसे में रसेल और यूसुफ ने अविश्‍वसनीय पारियां खेली।’

उन्‍होंने साथ ही कहा, ‘हमे पता था कि सूर्य फिनिशर के रूप में घातक साबित हो सकते हैं। हमने शुरुआत से ही पेशेवर क्रिकेट खेला। मोर्ने ने शानदार वापसी की जबकि उमेश का दिन अच्‍छा नहीं था। वह अच्‍छा गेंदबाज है।’

‘मैन ऑफ द मैच’ आंद्रे रसेल बोले-
4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लेने तथा 39 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद रसेल ने कहा, ‘यह हमारे लिए महत्‍वपूर्ण मैच था। हमे दमदार वापसी की जरूरत थी। हमने अपने मजबूत पक्ष को ध्‍यान में रखकर बल्‍लेबाजी की। हम दोनों (मैं और यूसुफ) मजबूत बल्‍लेबाज हैं। यूसुफ के साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है। क्रिस, विराट और राहुल के सामने गेंदबाजी करते समय उस पॉवरप्‍ले में 11 रन देकर मैं खुश हूं।’

विराट कोहली बोले पेशेवर होने की जरूरत
वहीं हार से निराश आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने कहा, ‘इस मैच के बारे में ज्‍यादा कुछ कहने के लिए नहीं है। हमे अपने मौके लेने की जरूरत है। हमने मैच हाथ से फिसलने दिया। गेंदबाजी में एक बार कमी झलकी। ऐसे में रसेल और यूसुफ आपको परेशान करेंगे।’

Advertisment
Advertisment

उन्‍होंने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में मौके लेने की जरूरत है। विकेट पर गेंद रूक कर आ रही थी और ऐसे में हमने 175 रन के लक्ष्‍य के बारे में सोचा था। हालांकि टी-20 क्रिकेट में ऐसा हो जाता है। इस स्‍तर पर आपको पेशेवर होना जरूरी है ताकि पता कर सके कि गलती क्‍या हो रही है। हम सकारात्‍मक है और अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे।’

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.