किसने क्या कहा : 33 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद कोहली का कुछ इस तरह उड़ाया गया ट्विटर पर मजाक 1

कोलकता नाईट राइडर्स की टीम और आरसीबी की टीम के बीच कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल 2018 का तीसरा मैच खेला जा रहा है. आईपीएल 2018 के इस तीसरे मैच में एबी डीवीलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी का शानदार नमूना देखने को मिला है.

कोहली-एबी की तूफानी पारीयों से आरसीबी ने खड़ा किया 176 रन का स्कोर 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा : 33 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद कोहली का कुछ इस तरह उड़ाया गया ट्विटर पर मजाक 2

इस मैच में कोलकता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम की शुरूआत खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम के 18 रन के स्कोर पर ही आउट हो गये.

इसके बाद ब्रैंडन मैक्कुलम ने कुछ शॉट्स दिखाये, उन्होंने 27 गेंदों पर 43 रन का अच्छा योगदान दिया. इसके बाद एबी डीवीलियर्स और कप्तान विराट कोहली के बीच शानदार 64 रनों की शानदार साझेदारी हुई.

जिसके चलते आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाये. विराट कोहली ने जहां 33 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. वही एबी डीवीलियर्स ने 22 गेंदों पर तूफानी 44 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

एबी और कोहली को लगातार गेंदों पर नितीश राणा ने किया आउट 

आपकों बता दे, कि शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. एबी डीवीलियर्स और विराट कोहली को लगातार गेंदों पर कोलकता नाईट राइडर्स के पार्ट टाइम गेंदबाज नितीश राणा ने आउट किया.

ट्विटर पर एबी और कोहली के साथ छाये नितीश राणा 

https://twitter.com/mondli_motha/status/983008313980932096

https://twitter.com/AkshikaKhatri/status/983012901802868737

https://twitter.com/RoyalMadrid_CR7/status/983010581430054912

https://twitter.com/balajireal/status/983010507652132864

https://twitter.com/arunn333/status/983010575935389696

https://twitter.com/SurajSingh2567/status/983008758514110464

https://twitter.com/uvsw_24/status/983008775677198336

https://twitter.com/Nick_Ksg/status/983008280053084160

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul