मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

शनिवार 21 अप्रैल को आईपीएल दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही।

हालांकि बाद में श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत ने संभाला। दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों की जरूरत। जवाब में उतरी आरसीबी ने 18 ओवर में 6विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरसीबी की इस जीत में डीविलियर्स ने सबसे अहम भूमिका निभाई।

Advertisment
Advertisment

पहली पारीः खराब रही दिल्ली की शुरूआत

मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत काफी खराब थी। टीम को दो बड़े झटके 23 रन के अंदर ही लग गए। 7 रन के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर का विकेट गिरा।  वो इस मैच में टीम के लिए 3 रन ही बना पाए। दूसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा।

रॉय 5 रन बनाने के बाद चहल के गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि लड़खड़ाती पारी श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत ने संभाला। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे। राहुल तेवतिया ने 13 रन की पारी खेली।

यजुवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 22 रन देते हुए 2 विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर,उमेश यादव और कोरे एंडरसन को 1-1 सफलता मिली।

Advertisment
Advertisment

श्रेयश और ऋषभ ने बदला पारी का रूख

मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

लड़खड़ाती दिल्ली की पारी को श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत ने बखूबी संभाला। तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। श्रेयश अय्यर ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर 52 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 4 चौका और 3 छक्का लगाए।

ऋषभ पंत ने आज एक बार फिर गजब की बल्लेबाजी की।ऋषभ की बल्लेबाजी के सभी मुरीद हो गए। ऋषभ ने 48 गेंदों में 85 रन की कमाल की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए।

दूसरी पारीः शुरूआती झटकों के साथ शुरू हुई आरसीबी की पारी

मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

दिल्ली के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत भी  दिल्ली की तरह रही। 29 रन के स्कोर टीम के दो बड़े बल्लेबाज पवेलियन वापस जा चुके थे। मनन वोहरा आज सिर्फ दो रन ही बना पाए। वहीं विराट कोहली की वजह से क्विंटन डी कॉक रन आउट हो गए। हालांकि डी कॉक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे।

डी कॉक ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए। कप्तान कोहली कैच ट्रेंट बोल्ट ने अविश्वसनीय अंदाज में पकड़ा।

कोहली ने इस तरह कराया डी कॉक को रन आउट

मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

दो झटके के बाद आरसीबी धीरे-धीरे लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तभी कप्तान कोहली बड़ी गलती कर बैठे। टीम का स्कोर 29 रन था और 5 वां ओवर प्रगति में था । तभी कोहली स्लिप में गेंद को ढकेलते हुए रन को भागे। लेकिन विकेटकीपर  ऋषभ ने डीकॉक को रन आउट कर दिया।

हालांकि डी कॉक चाहते तो क्रीज तक पहुच जाते। लेकिन फिर कोहली को वापस जाना पड़ता। ऐसे में डी कॉक ने कोहली के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया।

डीविलियर्स ने दिल्ली से छिनी जीत

मैच रिपोर्टः 6 6 6 6.... और 4 4 4 4.... के साथ डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से हारी दिल्ली 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के धुरांधर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का तूफान बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात के साथ बढ़ता जा रहा था। शुरूआत में खामोश रहने वाले डीविलियर्स ने कोहली के आउट होने के बाद आक्रामक अंदाज में उतर आए। एबी ने सभी बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की।

एबी डीविलियर्स ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान डीविलियर्स के बल्ले से 5 छक्के और 10 चौके निकले। वहीं एक छक्का इस आईपीएल सीजन का सबसे लंबा छक्का रहा। डीविलियर्स ने यह छक्का 106 मीटर का लगाया।

संक्षिप्त स्कोर बोर्डः

दिल्ली डेयरडेविल्सः 174/5 , 20 ओवर में  ( ऋषभ पंत-85 श्रेयश अय्यर-52,चहल-3-22-02) 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः 176/4,18 ओवर में  (एबी डीविलियर्स-90 विराट कोहली-30,विकेट-ग्लेन मैक्सवेल-2-13-1)