विराट कोहली

आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमे श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से करारी मात दी.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाये थे, जिसके जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में मात्र 137 रन ही बना पाई. इस दौरान इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने. इसी कारण इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको उन 8 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान बने हैं.

Advertisment
Advertisment

बैंगलोर और दिल्ली के मैच में बने ये 8 रिकॉर्ड

RCBvsDC, STAT REPORT: मैच में बने ये 8 रिकॉर्ड, हार के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास 1

1, इस मैच में 10 रन बनाते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं, इसी के साथ विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में विराट कोहली 43 रनों की पारी खेली.

2, आईपीएल 2020 का यह 15वाँ मुकाबला था जब कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है.

3, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान आईपीएल 2020 का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स

4, दुबई के मैदान में अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमे केवल 1 बार ही चेस करने वाली टीम ने मैच जीता है.

5, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की वह पहली टीम बनी जिसने सबसे पहले पॉइंट्स टेबल में 8 अंक प्राप्त किये हैं.

6, शिखर धवन ने इस मैच में 32 रन की पारी खेलकर आईपीएल करियर में 4700 रन पूरे कर लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स

7, इस मैच में कगिसो रबाडा ने विराट कोहली को आईपीएल 2018 के बाद तीसरी बार पवेलियन का रास्ता दिखाया.

8, इस मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.