RCBvsKKR : विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर ठहराया हार का जिम्मेदार 1
Virat Kohli (c) of Royal Challengers Bangalore at flash interview during match 7 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Royal Challengers Bangalore and the Mumbai Indians held at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on the 28th March 2019 Photo by Saikat Das /SPORTZPICS for BCCI

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2019 का 17वां लीग मुकाबला बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को केकेआर की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 5 विकेट के अंतर से जीत लिया. यह आरसीबी की लगातार पांचवी हार थी. टीम की हार से कप्तान विराट कोहली काफी दुखी है. उन्होंने अपनी टीम की इस हार का जिम्मेदार अपने गेंदबाजों को बताया हैं.

कोई अनुमान नहीं था, कि इस इस तरह मैच हार जायेंगे

Advertisment
Advertisment

Need to do better to change things further: Kohli

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने बयान में कहा, “मुझे कोई अनुमान नहीं था, कि हम इस मैच को इस तरह हार जायेंगे. आखिरी 4 चार ओवर जो हमने फेंके थे, वे पूरी तरह से अस्वीकार्य थे.

हमें और अधिक चतुर होने की आवश्यकता थी. हम अंत दबाव में पूरी तरह बिखर गये. इस सीजन में अब तक यही हमारी कहानी रही है.

यदि आप महत्वपूर्ण डेथ ओवरों में पर्याप्त बहादुरी के साथ गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो रसेल जैसे पावर-हिटर के खिलाफ हमेशा मुश्किल होने वाला है.”

Advertisment
Advertisment

20-25 रन और सकते थे बना 

RCBvsKKR : विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों को सीधे तौर पर ठहराया हार का जिम्मेदार 2

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आगे अपने बयान में कहा, “मैं बहुत खराब समय में आउट हुआ. हमारे पास 20-25 रन और बनाने का मौका था. एबी को भी अंत में ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली. 

फिर भी मैं कहूँगा, कि यह स्कोर पर्याप्त होना चाहिए था. यदि आप अंतिम चार ओवरों में 75 का बचाव नहीं कर सकते हैं, तो मुझे नहीं पता कि आप ऐसे में 100 रन का बचाव कैसे कर सकते हैं. हमसे क्या गलत क्या हुआ है, इसके बारे में हम करेंगे.”

हम अभी भी प्लेऑफ़ को लेकर आशान्वित

Bangalore fan fans unhappy with Kohli's team

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आगे अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है, कि अब कुछ अन्य लोगो को जगह देने की जरूरत है और अगले गेम में मजबूती से वापसी करने की जरुरत है. 

हमारे लिए यह सीजन अब तक बहुत निराशाजनक रहा है, लेकिन हम अभी भी अपने अवसरों को लेकर आशान्वित हैं. हमें बस खुद पर विश्वास करना है, कि हम अभी भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.” 

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul