क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के शुरू होने में अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है। अभी तो करीब 4 महीनों का समय बाकी है लेकिन इन दिनों जिस तरह का माहौल आईपीएल को लेकर चल रहा है उससे तो लगता है कि आईपीएल सिर पर है।
आईपीएल के अगले सीजन को लेकर बन रहा माहौल
आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन के लिए पिछले ही दिनों ट्रे़डिंग विंडो प्रक्रिया चल रही थी जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने कई खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया।

तो वहीं अभी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में ऑक्शन होने जा रहा है। इस ऑक्शन पर सभी टीमों, फैंस और फ्रेंचाइजी की नजरें लगी हुई हैं।
सनराईजर्स ने केन विलियम्सन को बताया बर्फ जैसा कूल
सबसे हाई वॉल्टेज टी20 टूर्नामेंट में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरूआत में भले ही अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है लेकिन इस आईपीएलमय हो रहे माहौल में फ्रेंचाइजी भी किसी ना किसी तरह से चर्चा बटोर रहे हैं।
Gonna tell my kids this is ice ❄ pic.twitter.com/IO0HiLks06
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 21, 2019
जिसमें इस बार ऑरेंज आर्मी सनराईजर्स हैदराबाद ने बड़ी खास बात प्रस्तुत की। सनराईजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का फोटो शेयर कर उनके साथ उन्हें ठंडे के रूप में बर्फ या आइस करार दिया।
ट्विटर पर रिएक्शन की बहार, धोनी को भी बताया कैप्टन कूल
केन विलियम्सन को कूल बताने के बाद तो सनराईजर्स हैदराबाद के इस ट्विट पर जबरदस्त रिट्विट मिल रहे हैं जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी आईस के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

वैसे तो महेन्द्र सिंह धोनी और केन विलियम्सन दोनों ही बहुत ही कुल कैप्टन हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस समय के सबसे ठंडे दिमाग से काम लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में ये दोनों ही कप्तान सबसे आगे हैं। तभी तो ट्विटर पर दोनों की कूलनेस पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसकी शुरुआत एसआरएच के ट्विट पर खुद सीएसके ने अपनी प्रतिक्रिया देकर की।
Kane: Gonna tell my kids… pic.twitter.com/9p401gokVJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 21, 2019
Winter is coming ❄🧡💛 #IPL2020 pic.twitter.com/SKIiloFFEu
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 21, 2019
Gonna tell my kids this is the story of ice and fire 🧡#OrangeArmy #davidwarner #kanewilliamson pic.twitter.com/chJiQ4NEKU
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) November 21, 2019
Meanwhile Ice😒 pic.twitter.com/TQDrRSBoCq
— 𝑸𝒂𝒔𝒊𝒎 𝑯𝒖𝒔𝒂𝒊𝒏 (@qasim_says_) November 21, 2019
This is Antarctica pic.twitter.com/LyN3KaS8Dp
— Ramprathap (@Ramprathap12) November 21, 2019
If he is ice, then surely @msdhoni is a glacier. 😉
— Amitesh Singh (@Amitesh33075315) November 21, 2019