"स्टोक्स भारत का सामना करने से डर रहे हैं" टेस्ट सीरीज से हटने के बाद आ रही ये प्रतिक्रिया 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑराउंडर बेन स्टोक्स के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने का इंतजार था। बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स के इस फैसले की जानकारी शुक्रवार को ईसीबी ने दी।

बेन स्टोक्स ने किया भारत के खिलाफ ब्रेक लेने का फैसला

बेन स्टोक्स पिछले काफी समय से क्रिकेट से ज्यादातर दूर ही रहे थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शुरुआत में ही स्टोक्स को अपनी अंगुली में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे।

Advertisment
Advertisment

"स्टोक्स भारत का सामना करने से डर रहे हैं" टेस्ट सीरीज से हटने के बाद आ रही ये प्रतिक्रिया 2

हालांकि मजबूरी में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में वापसी करनी पड़ी। जब इंग्लैंड की टीम कोरोना की चपेट में आ गई थी। स्टोक्स के पाकिस्तान के खिलाफ उतरने के बाद माना जा रहा था कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेंगे।

स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण लिया ब्रेक

इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से फिलहाल क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। स्टोक्स के बाहर होने से जहां एक तरफ इंग्लैंड को करारा झटका लगा है, क्योंकि स्टोक्स एक तरह से इंग्लैंड के लिए थ्री डी खिलाड़ी हैं, वहीं ईसीबी ने उनके इस फैसले का समर्थन किया है।

Advertisment
Advertisment

ईसीबी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वो बेन स्टोक्स के इस फैसले के साथ है , क्योंकि खिलाड़ी का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। स्टोक्स अब भारत के खिलाफ कब वापसी करेंगे या पूरी सीरीज से ही बाहर रहेंगे ये तो फैसला उनके हाथ में ही है।

बेन स्टोक्स के बाहर होने पर ट्वीटर पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

बेन स्टोक्स के बाहर होने के बाद ट्वीटर पर जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसमें कई फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं कुछ उनके फैसले को अच्छा बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि स्टोक्स भारत से सामना करने से डरते हैं।

स्टोक्स को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा कि “स्टोक्स भारत का सामना करने से डर रहे हैं”, तो वहीं कुछ ने उनके इस फैसले का समर्थन किया है। जिसमें एक यूजर ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना करते हुए लिखा “जल्द ठीक होना चैंप, इंग्लैंड आपकी सेवाएं मिस करेगा, मजबूत रहना।”

https://twitter.com/ebzhaque/status/1421154845071917058