ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले ही मैच में मिली हार के बाद विराट ने तोड़ी चुप्पी, बताया हार का कारण 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 260 रन बनाये, जिसमें मैट रेंशा और मिचेल स्टार्क की अर्धशतकीय पारी शामिल थी. वीरेंद्र सहवाग ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के परिणाम की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने काफी निराशाजनक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और मात्र 105 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी, जिसमें सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी.

Advertisment
Advertisment

155 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फिर से पहली इनिंग की तरह शानदार बल्लेबाज़ी की और इस बढ़त में 285 रन और जोड़ दिए, जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का शतक भी शामिल था.

444 रनों के इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम ने एक बार फिर ख़राब प्रदर्शन किया और मात्र 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 333 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच के बीच मैदान से आई बुरी खबर, राहुल हुए चोटिल अब इस खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी

पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार की वजह बताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “इस हार का पूरा श्रेय हमारे बल्लेबाज़ी क्रम को जाता है. हमने बल्लेबाज़ी में बहुत ख़राब प्रदर्शन किया है और यह प्रदर्शन हमारी टीम का पिछले 2 साल में सबसे ख़राब प्रदर्शन था.”

कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, “हमारी इस हार की सबसे बड़ी वजह हमारे बल्लेबाजों के द्वारा नहीं की गयी साझेदारी रही. इस मैच में दोनों ही इनिंग में हमारी टीम ने बल्लेबाज़ी के दौरान कही भी अच्छी साझेदारी नहीं की. इस मैच के दौरान किसी भी साझेदारी के दौरान हम 50 से ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए.” भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ग्राउंड से आई बुरी खबर, मैच के दौरान हुआ खतरनाक हादसा

Advertisment
Advertisment

कप्तान विराट कोहली ने आगे उमेश यादव के बारे में कहा, “यादव ने इस मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाज़ी की है. वह पिछले कई महीनो से अपनी गेंदबाज़ी पर मेहनत कर रहे है, जिसकी वजह से वह गेंदबाज़ी में स्पीड के साथ साथ रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल करते है.”