IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 1

आईपीएल में आज चेन्नई का सामना राजस्थान से हुआ. इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. तो आइये जानते है आज के मैच में ऐसा क्या हुआ कि धोनी की सेना को हार का सामना करना पड़ा.

धोनी का गलत फैसला 

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 2

चेन्नई की टीम धोनी की वजह से हमेशा से ही चेसिंग में बेस्ट टीम में मानी जाती है. वही आज के मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था. धोनी के ये फैसला उनके लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ और टीम को आज हार का सामना करना पड़ा.

टीम में चयन में गलती 

IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 3

Advertisment
Advertisment

धोनी ने आज टीम चयन में भी गलती कर दी. चेन्नई के पास डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए गेंदबाज़ नही है. ऐसे में लुंगी को टीम से बाहर करना टीम के लिए घातक साबित हुआ. जिस वजह से बिन्नी और गौथम ने आखिर में हिटिंग से मैच का रुख बदल दिया.

स्पिनर्स की ख़राब फॉर्म 

IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 4

चेन्नई ने आज स्पिनर्स के रूप में कर्ण शर्मा, भज्जी और जडेजा को खिलाया था. जहाँ उम्मीद की जा रही थी कि दूसरी पारी में गेंद धीमा रहेगा वहां पर चेन्नई के स्पिनर्स ने 10 ओवर में लगभग 80 रन दिए.इस वजह से भी आज चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.

बटलर का कैच 

IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 5

पारी के 17.6 ओवर में ब्रावो की गेंद पर धोनी ने बटलर का कैच छोड़ दिया था. धोनी की ये गलती टीम पर काफी ज्यादा भारी पड़ी. बटलर ने आखिर तक खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. वही धोनी भी इस कैच को लेकर जरुर सोच रहें होंगे.

तेज़ गेंदबाजों का ख़राब प्रदर्शन 

IPL 2018: चेन्नई के खराब गेंदबाजी के अलावा इन 5 कारणों से धोनी को करना पड़ा हार का सामना 6

चेन्नई के लिए विल्ली ने आज 4 ओवर में 47 रन दिए. वही ब्रावो ने 3.5 ओवर में 31 रन दिए.इन दोनों स्टार गेंदबाजों के ख़राब प्रदर्शन की वजह से भी चेन्नई को आज हार का सामना करना पड़ा. विली को आज के विकेट भी मिला था. जबकि ब्रावो ने भी एक विकेट हासिल किया था.