ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के 5वें टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लार्क और क्रिस रोजर्स अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं| ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला तो अपने नाम नहीं कर पाया लेकिन माइकल क्लार्क ने जाते-2 आखिरी मैच जरुर अपने नाम किया है|

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कूक को तीसरे शाम को बर्खास्त कर दिया गया था

Advertisment
Advertisment

जोस बटलर और मार्क वूड ने चौथे मैच के सुबह में शुरुआत करने गए , लेकिन पीटर की गेंद पर lbw होने पर वूड जल्द ही पवेलियन लौट आये| वूड के लिए ये एक सुनहरा मौका था कि वो एक बड़ा स्कोर बनाए लेकिन पीटर ने इस खिलाड़ी के अरमानों पर पानी फेर दिया और इस खिलाड़ी को भर का रास्ता दिखा दिया|

इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली ने भी कुछ ख़ास नहीं किया वो मात्र 23 रन बनाकर पीटर के गेंद पर आउट हो गए| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर ने जैसे ही मोईन अली को आउट किया सभी खिलाड़ियों ने कप्तान माइकल क्लार्क को गले लगा लिया तब क्लार्क ने भी पीटर को तालियों से स्वागत किया|

स्टीव स्मिथ को पहली पारी में शतक लगाने से मैन ऑफ़ द मैच चुना गया| और औस्रेलिया के क्रिस रोजर्स को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया|

ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट मैच तो आराम से जीत लिया लेकिन इस श्रृंखला को बचाने में नाकाम रहा|

Advertisment
Advertisment

देखें : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवे एशेज के आंकड़े:-

1. 2005 संस्करण के बाद से 7 एशेज श्रृंखला खेला गया जिसमे, 5-2 से इंग्लैंड की बढ़त

2. 2015 संस्करण परीक्षण से कोई भी नहीं पांचवें दिन में प्रवेश किया, कभी पहले एशेज संस्करण था

3. एलिस्टर कुक ने अपना 126.3 के औसत को बनाए रखा

4. आदम लीथ और होर्रिबल का औसत 12.77 का रहा 

5. माइकल क्लार्क के कप्तानी में इंग्लैंड की यह पहली जीत है
 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...