भारत के साथ वनडे सीरीज से पहले जेसन रॉय की भारत और विराट कोहली को धमकी 1

इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रही है. एक तरफ जहाँ उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहें है, वही दूसरी तरफ इंग्लैंड को भी लगातार जीत मिल रही है. ऐसे में हाल में ही उन्होंने इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर बात की.

हम वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही करना चाहते है 

Advertisment
Advertisment

Jason Roy smashed 180 against Australia at the MCG, the highest ODI score by an Englishman

अपने प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप से पहले खुद को तैयार करना है. मैच के दौरान रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना बेहद आम है. ये सब मैच के दौरान होता रहता है, लेकिन हमेशा से ही जो चीज़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है वो ये है कि हम वर्ल्ड कप से पहले कुछ बड़ी जीत हासिल कर सके, ताकि हम विश्वास के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश कर सके और अच्छा कर सके.

मुझे मेरा रोल पता है 

Jason Roy now has two of England's three highest ODI scores

Advertisment
Advertisment

अपनी फॉर्म को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि

“मैं इस समय अपने अच्छे समय से गुजर रहा हूँ. मुझे मेरा रोल पता है. मुझे मेरी ट्रेनिंग के बारे में पता है. मुझे मेरी तकनीक के बारे में बता है और मुझे खुद पर भरोसा भी है.”

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“मुझे नही लगता है कि मैंने अपने खेल में किसी भी तरह का बदलाब किया है. मुझे बस ये लगता है कि मैं अपनी तकनीक को लेकर अब और ज्यादा संतुष्ट हूँ. मुझे अपनी पारी को तेज़ करना है और मुझे ये भी पता है कि अब मेरे पास बल्लेबाज़ी करने लिए ज्यादा से ज्यादा समय है.”

आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि

“ये बहुत आसान है. आप को अपने गेम पर मेहनत करनी होगी.अगर आप मेहनत करते है तो आप को रिजल्ट मिलेंगे. मुझे ख़ुशी है कि मुझे लगातार परिणाम मिल रहें है.”