क्रेग इरविन द्वारा किये गये शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को पछाड़ दिया. मेजबान टीम ने आसानी से 304 का लक्ष्य तय कर लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभावशाली केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 303 का स्कोर बनाया.

न्यूज़ीलैंड के जब दोनों सलामी बल्लेबाज 9 वे ओवर के भीतर ही आउट हो गए तब विलियमसन और टेलर की जोड़ी ने अपने बल्ले का जादू चलाया. दर्शकों के सामने एल बार फिर केन विलियमसन और रॉस टेलर की विश्वसनीय जोड़ी थी. विलियमसन बहुत अच्छा खेले और आसानी से रन बना रहे थे वहीँ रॉस टेलर भी जिम्बाब्वे की गेंदबाजी का दो टूक जवाब दे रहे थे . विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण 97 पर आउट हो गए. टेलर हालांकि खेलते रहे और टन पूरा किया .

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी ही शैली में खेलना शुरू किया .हैमिल्टन मसकदज़ा और चिभाभा ने अपनी टीम के लिए ठोस भूमिका निभा रहे थे. चिभाभा 74 के स्कोर पर आउट हो गए और मसकदज़ा ने इरविन के साथ 120 रन की साझेदारी की. अंत तक इरविन 130 पर नाबाद रहे. और एक ओवर शेष रहते हुए ज़िम्बाब्वे ने लक्षय प्राप्त कर लिया .

पहले से ही भारत पर उनकी T20 जीत के बाद अब इस जीत के साथ ज़िम्बाब्वे सातवे आसमान पर है.
खेल के स्टैट्स पर एक नज़र-

1 . यह दूसरा मौका था जब ज़िम्बाब्वे ने 300 से अधिक लक्षय का पीछा करने में सफलता हासिल की.
2. अब 2015 में वनडे में 300 + के 50 स्कोर हो गए हैं.
3. रॉस टेलर के नाम 15 वनडे टन है .न्यूजीलैंड के लिए केवल नाथन एस्टल के (16) टन हैं.
4 .केन विलियमसन पिछले 22 पारियों से 5 मौकों पर 90 के स्कोर के भीतर बर्खास्त हुए हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...