सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर हर दिन कोई न कोई अचभिंत कर देने वाले रिकाॅर्ड बनते रहते हैं। इसमें से ज्यादातर रिकाॅर्ड कभी न कभी टूट जाते हैं और कई रिकाॅर्ड्स दशकों तक नहीं टूट पाते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही रिकाॅर्ड से रूबरू कराना चाहते हैं,जिन्हें तोड़ना आने वाले किसी युवा क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन 

RECORDS: सचिन और धोनी के इन रिकार्ड्स को तोड़ना तो दूर कोई छु भी नहीं सकता 1

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंंदुलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के श्रेणी में सबसे आगे है। उन्होंने आजतक अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं,जिसमें उन्होंने कुल 45 मैच खेल 2,287 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन वर्ल्ड कप में बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है.

जब धोनी का बल्ला बिका सबसे महंगा

Advertisment
Advertisment

RECORDS: सचिन और धोनी के इन रिकार्ड्स को तोड़ना तो दूर कोई छु भी नहीं सकता 2

क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे फिनिशर कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान एक ऐसा ऐतिहासिक रिकाॅर्ड उस वक्त रच दिया,जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाकर पारी को समाप्त किया।

माही ने जिस बल्ले से यह कारनामा किया था, वह बल्ला सबसे मँहगा नीलामी के दौरान बिका। इस बल्ले को भारत की कंपनी आरके ग्लोबल एंड सिक्योरिटी लिमिटेड ने् 1,61,295 में खरीदा।

सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड

RECORDS: सचिन और धोनी के इन रिकार्ड्स को तोड़ना तो दूर कोई छु भी नहीं सकता 3

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अब तक का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता रहा है। जब भी अख्तर क्रीज पर मौजूद विपक्षी टीम के बल्लेबाज को गेंद डालते थे, तो उनके खतरनाक गेंद के सामने अच्छों-अच्छों के पसीने छूट जाते थे।

शोएब अख्तर ने साल 2003 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज निक नाईट के खिलाफ 161 की मीटर प्रति घंटे के स्पीड से गेंद फेंका था, जो आजतक के इतिहास में सबसे तेज गेंद थी।

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की बागडोर संभालना

RECORDS: सचिन और धोनी के इन रिकार्ड्स को तोड़ना तो दूर कोई छु भी नहीं सकता 4

यह रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीका के लीजेण्ड बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज है। ग्रीम स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफलतम कप्तान माना जाता रहा है। स्मिथ ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 100 मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड बनाया है,जो आजतक किसी भी कप्ताना के नाम दर्ज नहीं है।