कौन है Reece Topley जिसने लॉर्ड्स के मैदान में इतिहास रचकर उड़ा दी भारतीय बल्लेबाजों की नींद?
कौन है Reece Topley जिसने लॉर्ड्स के मैदान में इतिहास रचकर उड़ा दी भारतीय बल्लेबाजों की नींद?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉप्ले (Reece Topley) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 246 रन लगाये और मोडर्न डे के क्रिकेट में इस स्कोर को चेज करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन Reece Topley ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के सामने इसे पहाड़ जैसा लक्ष्य बना दिया। भारत के खिलाफ आक्रमक गेंदबाजी के बाद ये हर जगह लाइमलाइट में आ चुके हैं, फैंस भी इनके बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं।

कौन है रीस टॉप्ले

Reece Topley
Reece Topley

Reece Topley का जन्म इंग्लैंड के इप्सविच शहर में 21 फरवरी 1994 में हुआ था। वर्तमान समय में ये 28 साल के हो चुके हैं। साल 2009 में महज 15 साल की उम्र में टॉप्ले ने पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को चोटिल कर सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल उस दौरान Reece Topley केविन पीटरसन को अभ्यास करवा रहे थे, तभी उनकी एक घातक गेंद पीटरसन के कान में जाकर लगी और वे बुरी तरह से चोटिल हो गये। बता दें कि Reece Topley ने साल 2015 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था, हालांकि इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिये गये थे। अबतक की बात करें तो टॉप्ले इंग्लैंड के लिए महज 17 वनडे और 12 टी20 ही खेल पाये हैं।

टॉप्ले की गेंदबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने

Reece Topley
Reece Topley

इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी भले ही कुछ खास नहीं रही लेकिन गेंदबाजी में इन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत सीरीज में भी 1-1 की बराबरी करने में कामयाब रही। Reece Topley ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 6 विकेट चटकाये, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा का भी विकेट शामिल था। Reece Topley द्वारा की गयी इस गेंदबाजी को उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस में से माना जा रहा है।

टॉप्ले ने रचा लॉर्ड्स में इतिहास

Reece Topley
Reece Topley

भारत के खिलाफ अपनी आक्रमक गेंदबाजी से Reece Topley ने लॉर्ड्स के मैदान में इतिहास रच दिया है। उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में 24 रन देकर 6 विकेट चटकाये और यह इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि Reece Topley से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2005 में 31 रन देकर 6 विकेट लिये थे।

मैच की बात करें तो Reece Topley की इस शानदार गेंदबाजी के वजह से इंग्लैंड दूसरे मुकाबले में भारत को शिकस्त देने में कामयाब रही। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुका है। तीसरा वनडे रविवार को खेला जाने वाला है जो कि इस सीरीज का अहम मुकाबला होने वाला है।