आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में पहुचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आगामी आईपीएल सीजन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। हैदराबाद टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, बाकी सभी खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन कर लिया है। टीम ने स्टार क्रिकेटर जेशन होल्डर को भी टीम में रिटेन किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में बिली स्टेनलेक, बावनका संदीप, फैबियन एलन, संजय यादव, यारा पृथ्वीराज को टीम ने रिलीज कर दिया।
जबकि हैदराबाद टीम ने केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार जैसे कई खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा। हैदराबाद टीम ने पिछले सीजन 25 खिलाड़ियों को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया था, टीम ने 20 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, और 5 खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं।
टीम से रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इन खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हे आईपीएल 2020 के दौरान ज्यादा मौका नहीं मिल था। टीम ने मिशेल मार्श को भी रिटेन कर लिया है। वहीं टीम ने जेशन होल्डर को भी टीम का हिस्सा बनाया है। जेशन होल्डर टीम में मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया था।
पिछले सीजन इस प्रकार थी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, राशिद खान, जॉनी बेयरस्टो, जेशन होल्डर
ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, विजय शंकर, बासिल थम्पी, बिली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, बावनका संदीप, फैबियन एलन, संजय यादव।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज और रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, राशिद खान, जॉनी बेयरस्टो और ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, विजय शंकर, जेसन होल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: बिली स्टेनलेक, बावनका संदीप, फैबियन एलन, संजय यादव, यारा पृथ्वीराज
🚨 Attention #OrangeArmy 🚨#RisersRetained for #IPL2021 📑#IPLRetention pic.twitter.com/OsPeoLnDy2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 20, 2021