आईपीएल 2020 को बीते हुए अभी 2 महीने भी हुए हैं, लेकिन क्रिकेट फ़ैंस अभी से दुनिया की इस प्रतिष्ठित लीग के लिए बेहद उत्सुक नज़र आ रहे हैं. इस साल होने वाला आईपीएल के 14वें सीज़न मार्च-अप्रैल के महीने में होने की संभावना हैं.
बुधवार, 20 जनवरी 2021 को आईपीएल की 8 फ़्रेंचाइज़ियों ने अपने रिलीज़ किए गए और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी भी जारी की है. साल फ़रवरी के महीने में 11 तारीख को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है. इसी सिलसिले में यहाँ हम बात कर रहे हैं टीमों के पास बचे पैसे के बारे में.
ये है आईपीएल फ़्रेंचाइज़ियों के पास बचा हुआ पैसा.
चेन्नई सुपर किंग्स – 22.9 करोड़
हरभजन सिंह, केदार जाधव और पियूष चावला जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के अलावा टीम ने कई खिलाड़ियों को इस साल टीम से छुट्टी दी है. एक बार फिर पूर्व भारतीय सीनियर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी की कप्तानी में उतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब अपने कोटे में 22.9 करोड रुपये की रक़म बची है. इस रक़म में चेन्नई को 7 घरेलू और 1 विदेशी खिलाड़ी खरीदना है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पिछले सीज़न में प्लेऑफ़ तक पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीज़न में सबसे ज़्यादा खिलाड़ी रिलीज़ किए हैं. रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों में आरोन फिंच, उमेश यादव और मोईन अली जैसै बड़े नाम भी शामिल है. इस समय बैंगलोर के पास कुल 35.7 करोड़ की राशि बची है. इन पैसों से आरसीबी को 13 घरेलू और 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन को नया कप्तान चुनने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ को इस साल मुक्त कर दिया है. स्मिथ के अलावा टीम ने अंकित राजपूत, शशांक सिंह, आकाश सिंह, वरुण आरोन और टॉम कुरैन को भी इस साल रिलीज़ कर दिया है. आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली रॉयल्स के पास इस सीज़न में फिलहाल 34.85 करोड़ की रक़म बची है.
किंग्स इलेवन पंजाब
पिछले साल की टीम से पंजाब की टीम ने इस साल कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल और जिमी नीशम जैसे बड़े नाम भी हैं. पंजाब की टीम के पास इस सीज़न में अभी 53.2 करोड़ की रक़म बची है जिसमें उनको 6 घरेलू और 2 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं.
मुंबई इंडियंस
आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने इस साल कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं. लेकिन मुंबई ने भी इस साल लसिथ मलिंगा जैसे सीनियर खिलाड़ी समेत 7 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. आईपीएल की गत विजेता मुंबई के पर्स में 2021 सीज़न की मिनी ऑक्शन के लिए कुल 15.35 करोड़ की रक़म बची है. इस रक़म में मुंबई को 7 घरेलू और 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा सबसे छोटा पर्स है. इस साल उनके पास 10.75 करोड़ की ही राशि शेष बची है. इस साल हैदराबाद ने पिछले सीज़न के अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. बचे हुए पर्स में हैदराबाद की टीम को 3 घरेलू और 1 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अपनी टीम में खरीदना है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर की फ़्रेंचाइज़ी ने भी इस साल अपने ज़्यादा खिलाड़ी रिलीज़ नहीं किए हैं. टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन और निखिल नाइक, सिद्धार्थ एम और सिद्धेश लाड़ को रिलीज़ किया है. इस सीज़न में आईपीएल की दो बार की चैंपियन कोलकाता के पास 10.85 करोड़ की राशि बची है. इस रक़म में उन्हें 7 घरेलू और 1 विदेशी खिलाड़ी खरीदना है.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2020 की रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स के पास इस साल सबसे कम पैसे बचे हुए हैं. जिसे वो बहुत ही समझदारी से खर्च करना है. इन पैसों में दिल्ली को 8 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने हैं, जिनमें 2 घरेलू क्रिकेटर भी शामिल हैं.