आईपीएल में डेविड वार्नर से कप्तानी छीने जाने पर भड़का यह दिग्गज, कहा कोच को भी हटा देना चाहिए 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से डेविड वार्नर को हटाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने कहा है कि अगर कप्तान को बीच सत्र से हटा दिया जाता है, तो कोच के साथ भी वैसा व्यवहार होना चाहिए.

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रर्दशन आईपीएल 2021 में उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा. इस टीम को लगातार कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. केवल एक ही मुकाबले में टीम को जीत मिल पाई.

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने पर बोले गवास्कर

आईपीएल में डेविड वार्नर से कप्तानी छीने जाने पर भड़का यह दिग्गज, कहा कोच को भी हटा देना चाहिए 2

टीम की लगातार हार के बाद टीम की कप्तानी में फेरबदल किया गया और केन विलियम्सन को टीम की कप्तानी दे दी गई. लेकिन केन की भी कप्तानी में पहले ही मैच में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

स्पोर्टसस्टार में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने इस घटना को काफी अजीब घटना करार दिया. उन्होंने कहा सनराइजर्स हैदराबाद का अब सोचने का समय मिलेगा कि उन्होंने ना ही केवल डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाया बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी ड्राप कर दिया.

कप्तान को हटा सकते हैं तो कोच को क्यों नहींः

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

वार्नर रन बना रहे थे लेकिन पहले की तरह उनकी फार्म नहीं थी. हालांकि इसके बाद भी वो टीम के लिए बेशकीमती रन बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने फुटबाल का उदाहरण देते हुए कहा कि टीम के खराब प्रर्दशन के लिए कप्तान से ज्यादा मैनेजर्स को जिम्मेदार ठहराना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला सही था या गलत इसकी चर्चा काफी लंबे समय तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि सवाल ये पूछा जाना चाहिए कि अगर कप्तान को बीच सत्र में हटाया जा सकता है तो फिर कोच के साथ वैसा क्यों नहीं किया जाता है.

फुटबाल का उदाहरण देकर कही ये बातः

डेविड वॉर्नर

कहा कि फुटबाल में अगर कोई टीम खराब प्रर्दशन करने लगती है तो फिर मैनजेर को रास्ता दिखाया जाता है तो ऐसा क्रिकेट में क्यों नहीं हो सकता है. बता दें कि डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल खिताब को जीता था.