REPORTS: केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर आया टीम का फैसला, दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता 1

आज, शुक्रवार 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की फ्रीडम सीरीज का आगाज होने जा रहा हैं. दोनों देशों के बीच सबसे पहला टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जायेगा. जहाँ दोनों ही टीमें बड़े ही जोरदार अंदाज के साथ नए साल का आगाज करने के लिए काफी बेताब होगी.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इस अफ्रीकी दौरे को भारतीय क्रिकेट टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही अहम माना जा रहा हैं.

Advertisment
Advertisment

क्या रहेगा टीम कॉम्बिनेशन 

REPORTS: केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर आया टीम का फैसला, दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता 2

केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर इस समय क्रिकेट का बाजार पूरा गर्म हैं. हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस टेस्ट मैच को लेकर ही चर्चा सुनने को मिल रही हैं. क्रिकेट के कई जानकार तो इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं, कि पहले मुकाबलें में टीम इंडिया की प्लेयिंग XI क्या होगी???

अंतिम ग्याराह यह वाकई में एक बड़ा और काफी पेचिदा सवाल बनकर सभी के सामने खड़ा हुआ हैं. किसी का मानना हैं, कि विराट कोहली को 6 और 5 के कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहिए, तो किसी का कहना हैं, 7 और चार का संयोजन एकदम बेहतर रहेगा.

Advertisment
Advertisment

रिपोर्ट्स में निकला कुछ और 

REPORTS: केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर आया टीम का फैसला, दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता 3

ना 6/5 और… ना ही 7/4… जी हाँ ! खबरे तो कुछ और ही सामने आ रही हैं. दरअसल टीम इंडिया आज होने वाले टेस्ट मैच में 5 बल्लेबाज, 5 गेंदबाज और एक ऑल राउंडर के संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं…

ठहरिये… ठहरिये… ऐसा हम नहीं, बल्कि इंडिया टीवी ग्रुप के वरिष्ट पत्रकार और जाने माने क्रिकेट एक्सपर्ट बोरिया मजुमदार का कहना हैं.

इनके इस ट्वीट और इंडिया टुडे के खबर के मुताबिक आज टीम इंडिया पांच बल्लेबाज और पांच गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का खेलना एकदम पक्का हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे को आज के मैदान से ड्रॉप किया जायेंगा.

रोहित इन, रहाणे आउट 

REPORTS: केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर आया टीम का फैसला, दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता 4

इनकी रिपोर्ट के माने तो अजिंक्य रहाणे का आज बाहर होना पक्का हैं, जबकि रोहित शर्मा का खेलना एकदम निश्चित. अगर वाकई में ऐसा होता हैं, तो यह बिलकुल भी सही नहीं होगा.

हम सभी जानते हैं, कि अजिंक्य रहाणे का औसत में दक्षिण अफ्रीका में 70 से भी ज्यादा का रहा हैं और रोहित शर्मा आज तक अपने आप को विदेशी सरजमी पर कभी भी ढाल ना सके हैं. अब ऐसे में रहाणे को बाहर बिठाना और रोहित को खिलाना कही टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.