संजय बांगर

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक स्टाफ के नाम सामने आए जिसमें बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ अपने पद को बरकरार नहीं रख सके। गेंदबाजी कोच भरत अरुण व फील्डिंग कोच श्रीधर ने अपना पद बरकरार रखा। बल्लेबाजी कोच के पद पर पूर्व खिलाड़ी विक्रम राठौर को चुन लिया है।

हालांकि अभी सीओए की सहमति का इंतजार हो रहा है। अब रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि आखिर किस कारण बांगर का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया।

Advertisment
Advertisment

संजय बांगर का कार्यकाल नहीं हुआ बहाल

REPORTS: इस वजह से संजय बांगर को हटा विक्रम राठौर को बनाया गया टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच 1

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक स्टाफ के नामों की घोषणा की। जिसमें पता चला कि बांगर समिति की दूसरा व इंग्लैंड का मार्क रामप्रकाश तीसरा विकल्प था। अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आखिर एकमात्र बांगर का ही कार्यकाल बहाल क्यों नहीं किया गया।

एक सूत्र ने मिड डे को बताया,

“टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत नीरस हो रही थी। जिस फॉर्मेट में हमारा बल्लेबाजी विभाग शेप ले रहा था, वह बहुत अधिक अनुमानित था। हम एक नया दृष्टिकोण और कुछ नए विचार चाहते थे। हम अपनी बल्लेबाजी में भी थोड़ी आक्रामकता चाहते हैं। आगामी दो टी 20 विश्व कपों 2020 और 2021 के साथ, अब उस प्रक्रिया को शुरू करना बेहतर है।

बांगर नहीं सुलझा पाए नंबर-4 की गुत्थी

REPORTS: इस वजह से संजय बांगर को हटा विक्रम राठौर को बनाया गया टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच 2

Advertisment
Advertisment

संजय बांगर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पिछले पांच सालों से जुड़े हुए थे। लेकिन वह टीम की सबसे बड़ी मिडिल ऑर्डर की समस्या नहीं सुलझा पाए। टीम इंडिया को अपने मध्य क्रम को सैटेल करना देना बाकी है। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म भी चिंता का विषय है।

राहुल फिर भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन रहाणे का संघर्ष वास्तव में चिंताजनक है। रहाणे ने अपने पिछले 17 टेस्ट में शतक नहीं बनाया है। यह पूछे जाने पर कि क्या ये कारक चयनकर्ताओं को बदलाव का विकल्प चुनने के लिए प्रभावित करते हैं.

सूत्र ने बताया,कि

“यह एक कारण हो सकता है, लेकिन यह एक समग्र मूल्यांकन है, जिसने चयन समिति को बांगर से इतर सोचने पर मजबूर किया। वह 2014 से भारतीय टीम के साथ हैं।”

राठौर ने अपने विचारों से चयन समिति को किया प्रभावित

संजय बांगर

समाचार आउटलेट ने आगे दावा किया कि राठौड़ ने प्रथम श्रेणी में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाने वाले विक्रम राठौर ने चयन समिति को अपने विचारों से प्रभावित किया।

टीम इंडिया के साथ बांगर का कार्यकाल वेस्टइंडीज के चल रहे दौरे के बाद खत्म हो जाएगा। विक्रम राठौर घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।