Reserve players announced for World Cup 2023! Ajit Agarkar gave place to these 4 veterans

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने 15 खिलाड़ियों का चयन 5 सितम्बर को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में की गई थी. वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने किसी भी खिलाड़ी को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड के साथ नहीं जोड़ा है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबर आ रही है कि अजीत अगरकर 28 सितम्बर से पहले 4 दिग्गज खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप स्क्वाड के साथ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर सकते है.

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर के तौर पर किया जा सकता है शामिल

शिखर धवन

shikhar dhawan

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. शिखर धवन का टीम इंडिया के लिए आई सी सी टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है. इसी चीज को देखते हुए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जोड़ सकते है.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुक़ाबले जिताए है. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला पिछले वर्ष हुए न्यूज़ीलैंड सीरीज पर खेला था लेकिन हाल ही में भुवनेश्वर कुमार का उत्तर प्रदेश टी20 ( UP T20) लीग में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिसके चलते टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर सकते है.

रविचंद्रन आश्विन

इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड को देखे तो टीम में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया के पास राइट आर्म ऑफ स्पिनर के तौर पर कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर बीच वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट को लगता है कि टीम की एक ऑफ स्पिनर की जरुरत है तो इसी चीज को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रविचंद्रन आश्विन ( Ravichandran Ashwin) को वर्ल्ड कप स्क्वाड के साथ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर सकती है.

वाशिंगटन सुन्दर

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) को भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह नही मिली है। अगर हम टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड को देखे तो टीम के पास कोई स्पिनर का विकल्प नही है जो अपने बल्लेबाज़ी से भी टीम को अंतिम के ओवर्स में कुछ रन बनाकर दे. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर वाशिंगटन सुन्दर को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: एशिया कप में तूफानी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव पर मेहरबान हुई ICC, तो इस मुस्लिम खिलाड़ी के साथ किया भेदभाव!