इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भारत को ही दिया चैलेन्ज, दम है तो इस देश से जीता दे कोहली&co. 1

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा हालिया शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘टीम इण्डिया की असली परीक्षा अगले साल जुलाई, 2018 में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर होगी, जहां पर भारतीय टीम को इंग्लैड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय दोनोंं श्रृंखला खेलनी है।’

कप्तान कोहली पर दी प्रतिक्रिया-

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भारत को ही दिया चैलेन्ज, दम है तो इस देश से जीता दे कोहली&co. 2

 

80 वर्षीय हो चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी फारुख इंजीनियर  ने निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कप्तान विराट कोहली पर अपनी राय व्यक्त रखते हुए कहा कि,

“भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को आईसीसी के टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। उनके पास टीम को अगुवाई और एकजुट बनाये रखने की अद्भूत क्षमता है। वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के साथ सबसे अच्छे कप्तान है। इसीलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में कप्तान कोहली कई ऐसे विश्व कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लेगें, जिससे क्रिकेट जगत का आयाम ही बदल जायेगा।”

इंजीनियर ने दी यह खास चेतावनी-

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भारत को ही दिया चैलेन्ज, दम है तो इस देश से जीता दे कोहली&co. 3

टीम इण्डिया के मौजूदा प्रदर्शन पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा कि,

“ भारतीय टीम ने अपने पिछले श्रीलंका के दौरे पर तीनों प्रारुपों के खेल में क्लीन स्वीप करते हुुए श्रीलंका टीम को एकतरफा हरा दिया,बावजूद इसके अगर टीम इण्डिया में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में खुद को स्थापित करना है, तो उसे एशिया और भारतीय उपमहाद्वपीय के बाहर भी अपने प्रदर्शन को कायम रखना पड़ेगा। जिसके लिए अगले साल साल 2018 के जुलाई महीने में होने वाले इंग्लैड दौरा आदर्श जगह होगी।”

शानदार फाॅर्म में चल रहे ज्यादातर खिलाड़ी-

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भारत को ही दिया चैलेन्ज, दम है तो इस देश से जीता दे कोहली&co. 4

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के फाॅर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए फारुख ने कहा,

“वर्तमान भारतीय टीम में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है, जो किसी भी मैच के रूख को बदलने की क्षमता ऱखते हैं। चाहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हो या फिर विराट कोहली। यह विश्व के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो अकेले ही अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का माद्दा रखते हैं।”

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भारत को ही दिया चैलेन्ज, दम है तो इस देश से जीता दे कोहली&co. 5

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, कि

“इसके अलावा बात करे तो रवीन्द्र जडेजा ने भी अपने बल्लेबाजी और गेंदबाज दोनों स्तरों पर किये शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं हालिया समय में हरफमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सबसे बेहतर आलरांउडर के रूप में खुद को एक स्थायी खिलाड़ी के बतौर टीम इण्डिया में जगह बना ली है, जो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित होगें।”