IPL 2022- आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों पर जताया था सबसे ज्यादा विश्वास, उन्होंने ही आरसीबी के तोड़ डाले अरमान 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर… इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 14 साल से आ रहे तिलिस्म को फिर से नहीं तोड़ पायी। आरसीबी का 15वें सीजन में भी अपार उम्मीदों के बीच पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों शुक्रवार को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी के अरमान फिर से धरे के धरे रह गए।

अपने रिटेन खिलाड़ियों ने आरसीबी के तोड़े अरमान

आईपीएल के इस सीजन से पहले आरसीबी ने एक बड़ी ही उम्मीद और भरोसे के साथ अपने साथ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज रहे। इन दिनों ही रिटन खिलाड़ियों से आरसीबी को काफी आस थी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों पर जताया था सबसे ज्यादा विश्वास, उन्होंने ही आरसीबी के तोड़ डाले अरमान 2

दुनिया की इस सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग में आरसीबी को अपने पहले खिताब का इंतजार था, लेकिन इस बार भी उनका ये ख्वाब, ख्वाब ही बनकर रह गया। आरसीबी का ये सपना तोड़ने का काम और किसे ने नहीं बल्कि उनके रिटेन खिलाड़ियों ने ही किया। तीनों ही रिटेन खिलाड़ी उनके फिर से नाकाम होने की सबसे बड़ी वजह बने, देखे कैसे, इस रिपोर्ट में…

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के दिलों की धड़कन बन चुके विराट कोहली एक बार फिर से इसी टीम के साथ नजर आए। उन्हें आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में इस सीजन उनसे काफी उम्मीदें की जा रही थी। विराट कोहली इस सीजन कप्तानी का प्रेशर तो खत्म कर चुके थे। लेकिन वो टीम को निराश ही करते रहे।

IPL 2022- आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों पर जताया था सबसे ज्यादा विश्वास, उन्होंने ही आरसीबी के तोड़ डाले अरमान 3

Advertisment
Advertisment

इस आईपीएल के सीजन में विराट कोहली ने खासा निराश किया। उन्हें यहां रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा गया। विराट कोहली ने इस सीजन खेले 16 मैचों में केवल 2 फिफ्टी जड़ी तो वो यहां 22.17 की औसत और करीब 117 की स्ट्राइक रेट से 341 रन ही बना सके। कोहली की नाकामी ने आरसीबी को फिर से खिताब जीतने से दूर कर दिया।