बड़ा खुलासा : चीफ कोच बनने के बाद कुंबले ने दोनों कप्तानों को भेजा यह मैसेज 1
pc: getty images

क्रिकेट डेस्क, हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को टीम इंडिया का चीफ कोच बनाया है। उनके कोच बनने के बाद कई लोग उन्‍हें इस पद के लिए बधाई दे रहे हैं। कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर्स भी कुंबले को कोच बनाए जाने से बेहद खुश हैं।

भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी अनिल कुंबले को कोच बनने की बधाई दी है। कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि दिल से स्‍वागत है अनिल कुंबले सर। हम आपके साथ जुड़ने के लिए उत्‍सुक हैं। आपके लिए टीम इंडिया के पास काफी कुछ है।

Advertisment
Advertisment

Heartiest welcome to @anilkumble1074 Sir. Look forward to your tenure with us. Great things in store for Indian Cricket with you ?

— Virat Kohli (@imVkohli) June 23, 2016

कोच बनने के बाद अनिल कुंबले ने भी दोनों कप्‍तानों को ट्वीट के जरिए से मैसेज किए। कुंबले ने कोहली द्वारा दी गई बधाई के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उनके और टीम इ‍ंडिया के ‍साथ मिलकर काम करने के लिए खुद को उत्सुक बताया।

इसके बाद कुंबले ने जिम्बाब्वे सीरीज की जीत के लिए धोनी को बधाई देते हुए उनके और टीम इंडिया के साथ करने के लिए बेताबी जताई। कुंबले ने सभी शुभचिंतकों और पूर्व तथा वर्तमान क्रिकेटरों का भी शुक्रिया अदा किया।

Advertisment
Advertisment

मालूम हो कि अनिल कुंबले के अलावा टीम के चीफ कोच पद के लिए कई अन्‍य पूर्व खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि, अंतिम दो में अनिल कुंबले और रवि शास्‍त्री थे, जिनके बीच टक्‍कर जोरदार रही। शास्‍त्री को पिछाड़कर कुंबले ने यह पद हासिल किया है।

tiwarymadan

I am ankur tiwari an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport ms dhoni and suresh raina in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for delhi and...