विश्व कप को लेकर जोंटी रोड्स ने दिया चौकाने वाला बयान, टीम इंडिया को नहीं माना फेवरेट 1

आईपीएल के समाप्त होने के बाद क्रिकेट विश्व कप की धूम मचने वाली है, इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर होगा. दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जाॅटी रोड्स का मानना है कि आगामी विश्वकप विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम विश्वकप के प्रबल दावेदारों में से एक नहीं है.

विश्व कप को लेकर जोंटी रोड्स ने दिया चौकाने वाला बयान, टीम इंडिया को नहीं माना फेवरेट 2

Advertisment
Advertisment

विश्व कप 10 टीमों के बीच होगा. यह क्रिकेट विश्व कप का 12 वां संस्करण होगा. रोड्स को लगता है कि 1983 और 2011 के विश्व चैंपियन (भारत) टूर्नामेंट के फ्रंट रनर के रूप में अपना विश्वकप अभियान शुरू नहीं करेंगे.

टीम इंडिया के बताया विश्वकप का प्रबल दावेदार नहीं है ये टीमः

वास्तव में, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज का मानना ​​है कि इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप चैंपियन बनने की दौड़ में शीर्ष टीमें होंगी.  “भारत में 15 खिलाड़ियों का अच्छा पूल तो दिखाई देता है लेकिन अन्य छह टीमें जो इस बार अच्छा प्रर्दशन करेंगी. विश्व कप में कुछ टीमें हैं जो बहुत मजबूत हैं.” उक्त बातें उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कही.

विश्व कप को लेकर जोंटी रोड्स ने दिया चौकाने वाला बयान, टीम इंडिया को नहीं माना फेवरेट 3

टीम इंडिया की ओपनिंग जो़ड़ी, मध्यक्रम और आलराउंडर की भूमिका विश्व कप के मैचों में अलग ही दिखाई देगी. हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि

Advertisment
Advertisment

”वह विश्वकप में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करने में मददगार साबित होंगे. जसप्रीत बुमराह के रुप में ऐसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है जो किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकता है.”

बता दें कि जाॅटी रोडस ने मुंबई के कोच के बतौर काम किया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय फार्म में चल रहे हैं. विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी सभी इस समय फार्म में चल रहे हैं.

विश्व कप को लेकर जोंटी रोड्स ने दिया चौकाने वाला बयान, टीम इंडिया को नहीं माना फेवरेट 4