बांग्लादेश और आयरलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई 1

बांग्लादेश और आयरलैंड ने 9 नवंबर से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली महिला विश्व ट्वेंटी 20 के लिए पिछले दो शेष बर्थ हासिल किए हैं.

हम आपको बता दे कि दोनों नीदरलैंड में चल रहे आठ-टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में  बांग्लादेश और आयरलैंड अपने संबंधित समूहों में सबसे ऊपर थे.  अब दोनों टीमे शनिवार को होने वाले फ़ाइनल में कौन सी टीम शीर्ष पर काबिज रहेगी और कौन सी टीम नीचे आएगी इसका भी निर्धारण हो जाएगा.

Advertisment
Advertisment

 

बांग्लादेश और आयरलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई 2

 

बांग्लादेश, जो वर्तमान में आईसीसी मल्टी-फॉर्मेट महिला टीम रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं, इसने एम्सटाल्वेन में वीआरए ग्राउंड में स्कॉटलैंड पर 49 रन की जीत दर्ज करने के बाद ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड, 10 वीं रैंकिंग टीम, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को उसी स्थान पर 27 रनों से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

बांग्लादेश की टीम में टीम प्रबन्धन ने उचित कदम उठाये उसका ही परिणाम सामने देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले की बात है जब उन्होंने महिलाओं के क्रिकेट, भारत के एशियाई शक्ति को बढ़ाकर अपने पहले एशिया कप खिताब का दावा किया था.

 

बांग्लादेश और आयरलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई 3

 

स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में, बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्तान और अयशा रहमान के साथ पहले 6.5 ओवर में 51 रन जोड़े. जवाब में, स्कॉटलैंड केवल 76/7 रन ही बनाए थे.

आयरलैंड की टीम ने मेजबानी करते हुए खराब प्रदर्शन किया, न्यूजीलैंड से घर पर हारने के बाद और बांग्लादेश से भी मेजबानी करते हुए सिरीज को 1-2 से गवां दिया. इसके बावजूद आयरिश टीम ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया.

पीएनजी के खिलाफ मैच खेलते हुए आयरिश टीम ने 113 रन बनाए, इसके जवाब में आयरिश टीम की कहर बरपाती गेंदों के सामने विपक्षी टीम मात्र 19.2 ओवर में 86 रन पर ही सिमट गयी.

 

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे खूब शेयर,कमेंट और लाइक करे …