रिकी पोंटिंग ने शेयर किया 2003 विश्व कप में प्रयोग किया गया बल्ला, फैन्स ने पूछा स्प्रिंग किधर है? 1

एक समय जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग बल्लेबाजी करते थे तो एक अफवाह क्रिकेट फैन्स में उड़ती थी की वो अपने बल्ले में स्प्रिंग का प्रयोग करते थे. जिसके कारण बड़े शॉट खेलते थे. अब रिकी पोंटिंग ने आज 2003 विश्व कप के दौरान प्रयोग किये गये बल्ले की फोटो पोस्ट की तो फैन्स उसपर मजेदार कमेंट करने लगे.

रिकी पोंटिंग ने पोस्ट किया 2003 विश्व कप का बल्ला तो फैन्स ने लिए मजे

रिकी पोंटिंग

Advertisment
Advertisment

बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग 2003 में अपना पहला विश्व कप खेल रहे थे. उस समय उन्होंने बल्ले से बहुत कमाल का प्रदर्शन किया था. फ़ाइनल मैच में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ पोंटिंग ने शानदार 140 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 359 रनों तक पंहुचा दिया था और उसके बाद 125 रनों से जीत दर्ज खिताब अपने नाम कर लिया था.

उस समय भारतीय फैन्स एक अफवाह बहुत उड़ाते थे की पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगा हुआ है. जिसके कारण ही वो इतने ज्यादा बड़े शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. 2003 विश्व कप का फ़ाइनल आज के दिन ही खेला गया था. जिसके कारण आज के दिन पोंटिंग ने अपने बल्ले की फोटो पोस्ट किया तो फैन्स उनसे स्प्रिंग के बारें में पूछ रहे हैं.

यहाँ देखें रिकी पोंटिंग का पोस्ट

यहाँ देखें फैन्स के ट्वीट

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/_Kaushar_/status/1241981801603543042?s=20

https://twitter.com/Punteresque/status/1241984842503303169?s=20