अपने साथी खिलाड़ी शेन वार्न के निधन पर रिकी पोंटिंग हुए आहत, इंटरव्यू में निकले आंखों से आंसू 1

लीजेंडरी लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। अपनी फिरकी की तान पर सालों तक बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचाने वाले शेन वार्न ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को केवल 52 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। शेन वार्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत स्तब्ध

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न का हंसता-हंसाता चेहरा अब क्रिकेट जगत में कभी नजर नहीं आएगा। शेन वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड के उनके अपने विला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।

Advertisment
Advertisment

अपने साथी खिलाड़ी शेन वार्न के निधन पर रिकी पोंटिंग हुए आहत, इंटरव्यू में निकले आंखों से आंसू 2

शेन वार्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। वार्न की मौत के 3 दिन होने के बाद भी फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों को तो अब तक यकिन ही नहीं हो रहा है।

रिकी पोंटिंग हुए शेन वार्न की मौत से आहत

इंटरनेशनल क्रिकेट में शेन वार्न ने साल 1992 में कदम रखा। जो ऑस्ट्रेलिया की टीम से कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलते रहे, लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम का प्रतिनिधित्व किया।

अपने साथी खिलाड़ी शेन वार्न के निधन पर रिकी पोंटिंग हुए आहत, इंटरव्यू में निकले आंखों से आंसू 3

Advertisment
Advertisment

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में अपने दम पर कई मैच जीताने वाले शेन वार्न अब भी रिकी पोंटिंग के दिल से नहीं निकल सके हैं। रिकी पोंटिंग शेन वार्न की मौत से इतने आहत हुए हैं, कि एक इंटरव्यू के दौरान उनकी आंखों से थर-थर आंसू निकल आए। और साथी खिलाड़ी के दुनिया को अलविदा कहने की बात का यकिन ही नहीं हो रहा है।

इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग की आंखों से साथी को याद करते हुए निकले आंसू

रिकी पोंटिंग ने इस इंटरव्यू में कहा कि, “दुनिया के बाकी लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था। जब मैं सुबह उठा तो मुझे इसके बारे में जानकारी मिली। मैं कल रात ये सोचकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए लेकर जाना है, लेकिन जब जगा तो सबकुछ बदल चुका था।”

अपने साथी खिलाड़ी शेन वार्न के निधन पर रिकी पोंटिंग हुए आहत, इंटरव्यू में निकले आंखों से आंसू 4

“इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे। वॉर्न मेरे जीवन का हिस्सा थे। उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी को एक नई दिशा दी और इस क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया।” ये बात करते हुए रिकी पोंटिंग को इस इंटरव्यू में करीब 20 सैकंड तक रोते हुए देखा गया।