दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद अब इस अंतर्राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देंगे रिकी पोंटिंग 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच वनडे और एक मात्र टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. वनडे मैचों की सीरीज 13 जून से शुरु होगी जो 24 जून तक खेली जाएगी. जबकि 27 जून को एक मात्र टी-20 मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया है.

रिकी पोंटिंग अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का साथ देंगे. यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मीडिया रिलीज़ के जरिए वुधवार को दी है. इससे पहले 2017 में श्री लंका के खिलाफ टी-20 मैच में रिकी पोंटिंग जस्टिन लैंगर के साथ कोच रह चुके हैं. इसके साथ ही इसी साल ट्राई टी-20 सीरीज इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वह डरेन लेहमन के साथ भी रह चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

पोंटिंग के आने पर कोच लैंगर ने ये कहा 

दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद अब इस अंतर्राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देंगे रिकी पोंटिंग 2

रिकी पोंटिंग के सपोर्ट स्टाफ में शामिल होने से मुख्य कोच जस्टिन लैंगर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ”रिकी क्रिकेट के महान लोगों में से एक हैं. वह पहले से ही इंग्लैंड में कमेंटेटरी कर रहे थे. इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए उनका टीम में होना हमने एक अच्छे अवसर के रूप में देखा है”

इसके साथ ही उन्होंने पोंटिंग के साथ अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, ”हमने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, और साथ में पहले कोच भी रह चुके हैं. वह बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के साथ रहे हैं इसलिए उन्हें पहले से ही जानते होंगे”

Advertisment
Advertisment

दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद अब इस अंतर्राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देंगे रिकी पोंटिंग 3

लैंगर ने पोंटिंग के तारीफ करते हुए कहा, ”खेल में पोंटिंग जैसा ज्ञान किसी के पास नही है. इसलिए हम जानते हैं कि उनका अनुभव, विशेषता और नेतृत्व इस टीम के लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि अब हमने वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए एक क्षमतापूर्वक टीम बनाना भी शुरु कर दिया है”

हालांकि सपोर्ट स्टाफ टीम में शामिल हुए पोंटिंग की भूमिका क्या होगी इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गयी है.