IPL 2021 : आईपीएल 2021 में रिकी पोंटिंग के लिए ये 4 खिलाड़ी होंगे "Player to Watch Out For" 1

आईपीएल 2021 को शुरु होने में अब बस कुछ देर का ही वक़्त बचा है. आज यानी शुक्रवार 9 अप्रैल शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के साथ ही 14वें सीज़न की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें अपनी सभी तैयारियाँ पूरी कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि हर बार की तरह की इस बार भी आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नज़र होगी. जिनमें कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो पहले से आईपीएल खेलते आ रहे हैं. इसी सिलसिले में पूर्व सीनियर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने आकलन के आधार पर उन 4 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन पर इस साल सबकी नज़रें होंगी.

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना, चेन्नई सुपर किंग्स

Ricky Ponting Praises Raina

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल 2021 में सुरेश रैना को लेकर दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि,

“वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं और वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में काफ़ी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र भी आते हैं. उनके अनुभव और टीम में उनके साथ टीम के सीनियर खिलाड़ी फ़ाफ़ डु प्लेसिस और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ये महसूस कराने के लिए काफ़ी हैं कि चेन्नई की टीम इतनी मजबूत क्यों नज़र आ रही है.

मैंने सोशल मीडिया पर भी देखा कि रैना काफ़ी फ़िट नज़र आ रहे हैं. इसलिए उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाने का फ़ैसला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कारगर साबित हो सकता है.”

वरुण चक्रवर्ती, कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में रिकी पोंटिंग के लिए ये 4 खिलाड़ी होंगे "Player to Watch Out For" 2

कोलकाता के लिए खेलने वाले युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को लेकर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“दरअसल, वरुण ने अपना पहला आईपीएल पिछले साल ही खेला है और उस दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ़ मैच में काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी जगह दी गई थी. हालांकि कंधे में चोट लगने की वजह से वरुण को सीरीज़ के बाहर होना पड़ा था.  

वो एक क्लासिक मिस्ट्री स्पिनर हैं जो ऑफ़स्पिन, लेग स्पिन, गुगली और कैरम बॉल जैसी इन सब वैरिएशन्स को बड़ी आसानी से डिलीवर कर लेते हैं. अपनी वैरिएशन्स की वजह से उन्हें पेस भी हासिल हुई है. इस लिहाज़ से वो अगर 80 की रफ़्तार से शुरु करते हैं तो यक़ीनन वो इसे बढ़ा कर 110 बना सकते हैं. पिछले साल के आईपीएल से में उनको एक बेहतर खोज कहा जाता है.”

हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में रिकी पोंटिंग के लिए ये 4 खिलाड़ी होंगे "Player to Watch Out For" 3

बड़ौदा के 27 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीते कुछ दिनों से काफ़ी शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद अब तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स की निगाहें आईपीएल 2021 में हार्दिक पांड्या के ऊपर टिकी हुई हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पांड्या को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि,

“उन्होंने हाल ही में दोबारा गेंदबाज़ी करना शुरु किया है. बीते साल पूरे सीज़न में हार्दिक ने चोट की वजह से बिल्कुल भी बॉलिंग नहीं कराई थी. इस दौरान वो छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ही नज़र आए थे. पिछले साल उन्होंने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मुंबई के निचले बल्लेबाज़ी क्रम को एक शानदार मजबूती दी थी. इस बार भी आपके लिए उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होगा.”

निकोलस पूरन, किंग्स इलेवन पंजाब

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में रिकी पोंटिंग के लिए ये 4 खिलाड़ी होंगे "Player to Watch Out For" 4

वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. निकोलस पूरन की आईपीएल में  बेहतर प्रदर्शन की संभावनाओं को लेकर दिल्ली के कोच पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि,

“वो बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और आने वाले दिनों में वो एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर भी स्थापित हो सकते हैं जिसकी टी20 लीग्स में माँग बढ़ती हुई नज़र आएगी. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की  टीम ने काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया था. इस साल पूरन के साथ ही झाय रिचर्डसन और राइली मेरेडिथ भी टीम के लिए बेहद अहम योगदान दे सकते हैं.”

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...