अफगानिस्तान के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी 1

टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने गुरूवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि अंगूठे की चोट की वजह से वह भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है।

बता दें कि रिद्धिमान साहा को यह चोट कोलकाता नाइटराइर्स और केकेआर के बीच हुए दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान शिवम मावी की गेंद को रोकते समय लगी थी। अब वो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisment
Advertisment

रिकवर होने में लग सकते है चार या पांच सप्ताह

अफगानिस्तान के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी 2

रिद्धिमान साहा को अंगूठे में गंभीर चोट लगी हुई है। इस बात की पुष्टि एक्स-रे रिपोर्ट से हुई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भी मुंबई में साहा को बुलाया था। खबरों की माने तो साहा को चोट से ऊबरने में चार से पांच सप्ताह लग सकते हैं। कालीघाट क्लब के साथ अपने क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रम के दौरान निराश रिद्धिमान साहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”यह मेरे हाथों में नहीं है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैं समय पर फिट नहीं हो सकता।”

इन्हें मिल सकता है मौका

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी 3

रिद्धिमान साहा ने इस बात की भी जानकारी दी की मुंबई के रहने वाले एक डॉक्टर उनके संपर्क में हैं। वो कुछ दिनों में एक्स-रे की जांच करने के बाद मुझे बुलाएंगे। साहा के दाहिने अंगूठे में चोट लगी है। जब उनसे पूछा गया कि शायद ऑपरेशन से गुजरना पड़े तो उन्होंने कहा मुझे सही से नहीं पता डॉक्टर ही फैसला करेगा।

14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का विकेटकीपर कौन होगा इसके बारे में बीसीसीआई ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि साहा के स्थान पर दिनेश कार्तिक,पार्थिव पटेल या फिर रिषभ पंत को मौका मिल सकता है।

मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है

अफगानिस्तान के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी 4

निराश रिद्धिमान साहा ने कहा कि मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। मैं इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं कि अफगानिस्तान टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहा हं कि नहीं। बीसीसीआई दिन प्रतिदिन हमारी चोट पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने आगे कहा, कि

“यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं  कैसे ठीक हूं और क्या टेस्ट मैच में समय से ठीक हो सकता हूं। यह न केवल ऐतिहासिक अवसर के बारे में है। बल्कि एक मैच के खोने की निराशा है। मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है।”