दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने PSL में मचाया गदर, 20 गेंदों में ठोक डाले 96 रन, लगे 32 छक्के, बने 480 रन 1

PSL : कल यानी 10 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउन्ड में एक बड़ा ही जबरदस्त मुकाबला खेल गया। पेशावर जलमी और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए इस मुक़ाबलें में रनों की बाढ़ आई। दोनों ही टीमों ने मिलके 500 के करीब रन बनाए। पेशावर की कमान बाबर आजम के हाथों में थी वहीं मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान कर रहे थे।

टॉस जीत के पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 242 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। नामुमकिन से लग रहे इस टारगेट को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अकेले दम पर ही चेस कर के रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

रूसो ने ठोके 20 गेंदों में 96 रन जड़ा PSL का सबसे तेज शतक

Rilee Rossouw Takes Multan Sultans To An Easy 9-Wicket Win Against Quetta Gladiators On Cricketnmore

कल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें दर्शकों को भरपूर चौके छक्के देखने को मिले। एक और पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पेशावर जलमी थी। वहीं दूसरी और पाकिस्तान के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की टीम मुल्तान सुल्तांस।

बाबर आजम की टीम पेशावर ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने कप्तान बाबर और युवा बल्लेबाज साइम अयूब की शानदार पारियों की बदौलत बोर्ड पर 242 रन लगा दिए। 242 रन का टारगेट 20 ओवरों में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता लेकिन मुल्तान सुल्तांस के राइली रूसो कुछ और ही सोचकर मैदान पर उतरे थे।

मुल्तान के शुरुआती 2 विकेट 3 ओवरों के अंदर ही गिर गए थे। लग रहा था कि अधिक रनों के दवाब में मुल्तान बिखर जाएगी। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राइली रूसो ने पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए। रूसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया। इस मैच में रूसो ने 51 गेंदों में 237.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। जिसमें 96 रन तो उन्होंने 20 गेंदों में बाउंड्री के सहारे ही बना दिए। उनके शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। बता दें कि इस मैच में कुल 32 छक्के और 488 रन बने हैं।

Advertisment
Advertisment

देखें वीडियो

काम नहीं आई बाबर की विस्फोटक पारी

Babar Azam's desire to score maiden PSL century comes true

कल खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबले में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। पेशावर जलमी ने 242 रन बनाए। जलमी की ओर से सबसे ज्यादा 73 रन बाबर ने बनाए। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने भी 58 रन की बेहतरीन पारी खेली। मोहम्मद हारिस ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों का योगदान दिया। टॉम कोहलर कैडमोर ने भी मिडिल ऑर्डर में आके तेज तर्रार 38 रनों की पारी खेली। मुल्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

243 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत खराब रही कप्तान रिज़वान और शानदार फॉर्म में चल रहे शान मसूद भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर आए राइली रूसो और चौथे नंबर पर आए काइरन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए देखते ही देखते 37 गेंदों में 99 रन की साझेदारी कर दी। 52 रन बनाकर पोलार्ड वहाब रियाज़ का शिकार हो गए। उसके बाद मोर्चा संभाला राइली रूसो ने। रूसो ने जलमी के बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए। मात्र 41 गेंदों में PSL के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा।

आउट होने से पहले रूसो मुल्तान की जीत की नींव रख गए। उन्होंने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ खेलते हुए 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 12 चौके और 8 गगन चुंबी छक्के जड़े। रही सही कसर आखिर में अनवर अली ने पूरी कर दी उन्होंने 8 गेंदों में 2 चौके 2 छक्कों की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेल के मुल्तान को जीत की दहजीज के पार पहुंचा दिया। जलमी का कोई भी गेंदबाज मुल्तान के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। वहाब रियाज़ को छोड़ के सभी गेंदबाजों ने 11 की ऊपर की ईकानमी से रन लुटाए।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.