रविवार को पहला डबल हेडर का मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने आखिरी ओवर में जीता और 3 विकेट से गुजरात को पटखनी दी। कोलकाता ने इस मैच को रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बदौलत जीता। उन्होंने आखिरी ओवर में यश दयाल की लाइन लेंथ बिगाड़ दी और टीम को जीत दिलाई। दयाल को कूटने के बाद अब रिंकू ने उनके लिए एक स्पेशल मैसेज दिया है।
यश दयाल के लिए रिंकू सिंह का सन्देश
दरअसल, इस मैच (GT vs KKR) में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। स्कोर अच्छा था लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पारी ने इस जीत को गुजरात से छीन लिया। जवाब में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।
इस मैच को कोलकाता एक तरह से हार चुकी थी लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने क्रीज पर आकर असम्भव को संभव बना दिया। आखिरी ओवर में उन्होंने यश दयाल की खूब कुटाई की। दयाल की कुटाई करने के बाद रिंकू ने उनके लिए एक प्यारा सा सन्देश दिया है।
इंडिया टुडे से बात करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा,
”मैंने मैच के बाद यश को मैसेज किया, यह कहते हुए कि क्रिकेट में ऐसा होता है, तुमने पिछले साल वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, मैंने बस उसे थोड़ा प्रेरित करने की कोशिश की”।
पांच छक्कों में बदल गया खेल
गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल को एक ओवर में कुल 5 छक्के मारे। वहीं, इससे पहले ओवर में उन्होंने एक छक्का जमाया था। कुल मिलाकर उन्होंने 6 छक्के मारे। उन्होंने 19 वेँ ओवर में उन्होंने पहला छक्का जमाया। इसके बाद 20 वें ओवर में रिंकू रुके ही नहीं उमेश यादव के सिंगल लेने के बाद उन्होंने यश दयाल को लगातार 5 छक्के मारे और टीम को जीत दिलाई।