Rinku Singh again wreaked havoc by hitting 6 sixes simultaneously, scoring runs at a strike rate of 233 in the Syed Mushtaq Trophy.

Rinku Singh : आज भारत के घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जा रहे है। आज इस टूर्नामेंट के अंदर उत्तरप्रदेश और पंजाब के बीच में क्वार्टरफाइनल मोहाली के आईएएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से तबाही मचाई हुई है। रिंकू सिंह ने इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 233 रन की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी में 6 छक्के लगाए हैं और विरोधी टीम के गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ खूब शॉट्स लगाए है।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में देखने को मिला रिंकू सिंह का कमाल

आज सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में चल रहे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का खूब कमाल दिखाया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरप्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए है। 169 रन तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का सबसे अधिक कमाल दिखाया है। रिंकू सिंह ने आज पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में 33 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली हैं इस दौरान रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए है। रिंकू सिंह ने अपनी इस 77 रन की पारी में लगाए 6 छक्कों में से 3 छक्के को पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंदों पर लगाए है।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh

आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए है मशहूर

Rinku Singh

आईपीएल क्रिकेट में रिंकू सिंह साल 2018 से कोलकाता निजी राइडर्स के लिए ही खेल रहे है लेकिन साल 2023 का आईपीएल सीजन रिंकू सिंह के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। रिंकू सिंह ने अब तक आईपीएल क्रिकेट में कुल 31 मुकाबले खेले है जिसमे से 14 मुकाबले उन्होंने इस आईपीएल 2023 के सीजन में खेले। आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 29 छक्के लगाए थे। एक आईपीएल मुकाबले में तो रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जिताया था।

हाल ही में मिला है टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका

उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंह को अगस्त के महीने में हुए आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में रिंकू सिंह ने 208.33 की स्ट्राइक रेट से टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए अब तक इंटरनेशनल लेवल में 75 रन बनाए है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल खेलना हुआ तय, इस डेट को वर्ल्ड कप में फिर से होने जा रही भारत से भिड़ंत